ETV Bharat / state

गेहूं नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान, जिला रसद अधिकारी से की डीलर को हटाने की मांग

चूरू के राजगढ़ तहसील के ददरेवा गांव के लोगों ने गांव के राशन डीलर पर भ्रष्टाचार और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई महीनों से राशन डीलर गेहू नहीं दे रहा है.

गेहूं न मिलने से ग्रामीण परेशान
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 11:31 PM IST

चूरू. जिले में सैकड़ो की संख्या में आए ददरेवा गांव के पुरुष और महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव का राशन डीलर गेंहू नहीं देता और शराब के नशे में गाली गलौच करता है. वहीं पिछले 6 से 7 महीनों से रात के अंधेरे में राशन डीलर गेहूं को कही और बेच रहा है.

गेहूं न मिलने से ग्रामीण परेशान

जिसकी शिकायत लेकर ग्रामीण जिला रसद अधिकारी के पास पहुंचे. साथ ही मांग की राशन डीलर रणधीर के खिलाफ जांच कर उसे हटाया जाए. वहीं हमारे हक का बकाया राशन दिलवाया जाए अन्यथा हमें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा.

चूरू. जिले में सैकड़ो की संख्या में आए ददरेवा गांव के पुरुष और महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव का राशन डीलर गेंहू नहीं देता और शराब के नशे में गाली गलौच करता है. वहीं पिछले 6 से 7 महीनों से रात के अंधेरे में राशन डीलर गेहूं को कही और बेच रहा है.

गेहूं न मिलने से ग्रामीण परेशान

जिसकी शिकायत लेकर ग्रामीण जिला रसद अधिकारी के पास पहुंचे. साथ ही मांग की राशन डीलर रणधीर के खिलाफ जांच कर उसे हटाया जाए. वहीं हमारे हक का बकाया राशन दिलवाया जाए अन्यथा हमें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा.

Intro:चूरू_जिले की राजगढ़ तहसील के ददरेवा गांव के लोगो ने गांव के राशन डीलर पर भ्रष्टाचार और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया हैं गांव के ग्रामीणों का कहना है कि हमें पिछले कई महीनों से राशन डीलर गेहू नहीं दे रहा है।


Body:सैकड़ो की संख्या में चूरू आए गांव के पुरुष और महिलाओ ने आरोप लगाया कि गांव ददरेवा का राशन डीलर हमे हमारे हक के गेंहू नही देता और जब हम हमारे हक के गेंहू लेने डीलर के पास जाते हैं तो वहां जाने वाली महिलाओं के साथ राशन डीलर शराब के नशे में गाली गलौच करता है और महिलाओ के साथ छेड़छाड़ करता है।ददरेवा गांव के इन ग्रामीणों का कहना है कि राशन डीलर हमें हमारे हक का गेहू नहीं दे रहा पिछले छः सात महीनों से लेकिन रात के अंधेरे में राशन डीलर गेहूं को कहि और बेच रहा है।


Conclusion:ददरेवा गांव के राशन डीलर की शिकायत ले ये ग्रामीण जिला रसद अधिकारी के पास पहुँचे और मांग की राशन डीलर रणधीर की जांच करा उसे हटाया जाए और हमे हमारे हक का बकाया राशन दिलवाया जाए अन्यथा हमे मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा

बाईट_सुखी देवी,ददरेवा गांव

बाईट_मनोहरी, ददरेवा गांव

बाईट_दयासिंह,ग्रमीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.