चूरू. जिला मुख्यालय पर रविवार को विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के निवास पर सुबह से ही दीपावली की रामा-श्यामा करने और दीपावली की शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा. राठौड़ ने अपने समर्थकों और क्षेत्र के लोगों का मुंह मीठा कराते हुए रामा-श्यामा कर दीपावली की शुभकामनाएं दी.
राजेंद्र राठौड़ पिछले 30 साल से इसी तरह अपने निवास पर दीपावली के दिन आम लोगों से मिलने शहर की सड़कों पर निकलते हैं. वहीं दोपहर तक यह दौर चलता है. जिसके दौरान राजेंद्र राठौड़ शहर में सभी व्यापारियों से उनके प्रतिष्ठान पर पहुंचकर दीपावली की शुभकामनाएं देते हैं.
वहीं रामा-श्यामा के दौरान शहर के मुख्य बाजार में राठौड़ का व्यापारियों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर उप नेता प्रतिपक्ष ने देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली का अर्थ ही स्नेह मिलन है. सालों से चूरू में इस परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है.