ETV Bharat / state

राज्य सरकार के इंतजाम नाकाफी हैं और संकीर्णता से भरे हुए हैं, इसी का कर रहे विरोधः राजेंद्र राठौड़

राजस्थान के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने रविवार को ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा है कि बिना कारण भाजपा विधायकों पर मुकदमे दर्ज कर सीएम गहलोत दहशतगर्दी का माहौल तैयार कर रहे हैं.

कोविड 19,  covid 19
राजेंद्र राठौड़ की ईटीवी भारत से बातचीत
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 3:27 PM IST

चूरू. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में भाजपा और कांग्रेस ने इस वैश्विक महामारी के खिलाफ मिलकर जंग लड़ने की बात कही थी. लेकिन अब ये हालात हो गए हैं कि दोनों दलों में जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. भाजपा के विधायक अशोक लाहोटी और मदन दिलावर पर मुकदमे दर्ज करने पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सीएम अशोक गहलोत पर सवाल उठाए हैं.

राजेंद्र राठौड़ की ईटीवी भारत से बातचीत

राजस्थान के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने रविवार को ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा है कि बिना कारण भाजपा विधायकों पर मुकदमे दर्ज कर सीएम गहलोत दहशतगर्दी का माहौल तैयार कर रहे हैं. राठौड़ ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि इन 2 सप्ताहों से कांग्रेस का रूप बदल गया है.

पढ़ें- REALITY CHECK: सरकारी मदद को तरस रहे प्रवासी श्रमिक, प्रशासन के सभी दावे अलवर में निकले झूठे

राठौड़ का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ने के लिए स्वीकृत की गई राशि का राज्य सरकार के हिस्से का पूरा पैसा मिलने के बाद भी गहलोत केंद्र सरकार पर प्रहार कर रहे हैं. भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रदेश में कोरोना के विरूद्ध जंग में खड़ा है. लेकिन कांग्रेस ने इस कोरोना का भी कांग्रेसीकरण करने का काम किया है.

स्वास्थ्य मंत्री भ्रामक आंकड़ों से कर रहे गुमराह

राजेंद्र राठौड़ ने कहा, कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा कोरोना वायरस के भ्रामक आंकड़ों द्वारा राजस्थान के लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थय मंत्री पहले बोले कि प्रदेश में 6 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है और अब कह रहे हैं कि 6 करोड़ लोगों का सर्वे किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक लाख क्वॉरेंटाइन बेड की बात कर रही है, जबकि इतने बेड राजस्थान में है ही नहीं. प्रदेश के हजारों कोरोना संदिग्ध लोगों की जांच पेंडिंग पड़ी है. राज्य सरकार के इंतजाम नाकाफी हैं और संकीर्णता से भरे हुए हैं, इसी चीज का भाजपा विरोध कर रही है.

हद कर रही है राज्य सरकार

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार हद पार कर चुकी है. भाजपा कार्यकर्ता जो कि राशन वितरण के काम में लगे हुए हैं, उन्हें भी रोका जा रहा है. प्रदेश में पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हो रहे हमलों को लेकर राठौड़ ने कहा कि इस प्रकार के हमले करने वाले संकीर्ण मानसिकता के हैं, ऐसे लोगों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

चूरू. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में भाजपा और कांग्रेस ने इस वैश्विक महामारी के खिलाफ मिलकर जंग लड़ने की बात कही थी. लेकिन अब ये हालात हो गए हैं कि दोनों दलों में जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. भाजपा के विधायक अशोक लाहोटी और मदन दिलावर पर मुकदमे दर्ज करने पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सीएम अशोक गहलोत पर सवाल उठाए हैं.

राजेंद्र राठौड़ की ईटीवी भारत से बातचीत

राजस्थान के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने रविवार को ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा है कि बिना कारण भाजपा विधायकों पर मुकदमे दर्ज कर सीएम गहलोत दहशतगर्दी का माहौल तैयार कर रहे हैं. राठौड़ ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि इन 2 सप्ताहों से कांग्रेस का रूप बदल गया है.

पढ़ें- REALITY CHECK: सरकारी मदद को तरस रहे प्रवासी श्रमिक, प्रशासन के सभी दावे अलवर में निकले झूठे

राठौड़ का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ने के लिए स्वीकृत की गई राशि का राज्य सरकार के हिस्से का पूरा पैसा मिलने के बाद भी गहलोत केंद्र सरकार पर प्रहार कर रहे हैं. भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रदेश में कोरोना के विरूद्ध जंग में खड़ा है. लेकिन कांग्रेस ने इस कोरोना का भी कांग्रेसीकरण करने का काम किया है.

स्वास्थ्य मंत्री भ्रामक आंकड़ों से कर रहे गुमराह

राजेंद्र राठौड़ ने कहा, कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा कोरोना वायरस के भ्रामक आंकड़ों द्वारा राजस्थान के लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थय मंत्री पहले बोले कि प्रदेश में 6 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है और अब कह रहे हैं कि 6 करोड़ लोगों का सर्वे किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक लाख क्वॉरेंटाइन बेड की बात कर रही है, जबकि इतने बेड राजस्थान में है ही नहीं. प्रदेश के हजारों कोरोना संदिग्ध लोगों की जांच पेंडिंग पड़ी है. राज्य सरकार के इंतजाम नाकाफी हैं और संकीर्णता से भरे हुए हैं, इसी चीज का भाजपा विरोध कर रही है.

हद कर रही है राज्य सरकार

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार हद पार कर चुकी है. भाजपा कार्यकर्ता जो कि राशन वितरण के काम में लगे हुए हैं, उन्हें भी रोका जा रहा है. प्रदेश में पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हो रहे हमलों को लेकर राठौड़ ने कहा कि इस प्रकार के हमले करने वाले संकीर्ण मानसिकता के हैं, ऐसे लोगों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.