चूरू. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के शनिवार को दिए उस बयान पर प्रदेश में अब सियासत तेज हो गयी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश की काग्रेस सरकार पर किसी को संदेह और शक नहीं होना चाहिए. जो हाल हमारी सरकार में प्रवीण तोगड़िया और आसाराम का हुआ था, वैसा ही हाल निंबाराम का होगा.
डोटासरा के RSS के क्षेत्रीय प्रचारक को लेकर दिए गए इस बयान के बाद रविवार को चूरू दौरे पर रहे राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया है. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का बचकाना बयान देना उनकी आदत में शुमार हो गया है.
पढ़ें- BJP Poster Politics : जोधपुर में भाजपा के होर्डिंग में वसुंधरा IN, पूनिया OUT
राठौड़ ने कहा कि एक ऐसे मामले में निंबारामजी का नाम लेकर डोटासरा ने बयान दिया है जिसमें न परिवादी है और न ही किसी तरह का लेन-देन है. जो परिवादी था उसे अपराधी बना रखा है. यूं लगता है कि अब राजस्थान की एसीबी कांग्रेस मुख्यालय से चल रही है. राठौड़ ने कहा कि आरएसएस पर निशाना साधना महंगा पड़ेगा.