चूरू. लॉकडाउन का एक माह बीत जाने के साथ ही अप्रैल माह में अब गर्मी ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. चूरू जिला मुख्याल पर पिछले 23 दिनों से यहां कर्फ़्यू जारी है. ऐसे में सुनसान सड़कों पर सिवाय पुलिस गश्त के यहां और कुछ भी दिखाई नहीं देता.
गर्मी के तीखे तेवरों के बीच यहां आमजनता के लिए राहत की बात यह है कि अब कर्फ्यू के बावजूद भी वह अपने खराब पड़े कूलर, पंखे और पानी की समस्या से निजात पा सकेंगे. जिला कलेक्टर संदेश नायक ने कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में 15 प्लंबर और इलेक्ट्रिशियन को मंजूरी दी है. जो विशेष पास से शहर के लोगों को उनकी जरूरत के हिसाब से सेवा दे सकेंगे.
ये पढ़ेंः सतीश पूनिया ने सांसदों, विधायकों और जिला अध्यक्षों से किया संवाद, PM मोदी ने पर कुछ नेताओं से की बात
जिला कलेक्टर संदेश नायक ने यहां चिकित्सालयों में आने वाले बीमार मरीजों और उनके परिजनों को भी राहत देते हुए जिले की उन सभी तहसीलों में पांच-पांच ऑटो को चलाने की मंजूरी दी है, जहां अस्पताल की सुविधा है. ऐसे में अस्पताल आने जाने वाले मरीजों को उनके गतंव्य तक पहुंचाने का काम करेंगे यह ऑटो.
वहीं जिले के लिए राहत की खबर यह है की यहां 12 अप्रैल के बाद से अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया की चूरू और सरदारशर के कर्फ्यूग्रस्त इलाको में डोर-टू-डोर सर्वे और सैंपलिंग का कार्य जारी है.