चूरू. जिले में इन दिनों एक ग्रुप के माध्यम से दीवारों पर पेंटिंग्स उकेरी जा रही है. पेंटिंग्स के माध्यम में सभी धर्मों को दर्शाया गया है और यह बताया गया है कि अगर आप यह सोचते हो कि कोरोना किसी जाति विशेष या किसी रंग भेद को देखकर आता है, तो यह आपकी गलतफहमी होगी.
चूरू के एसपी कार्यलय के बाहर उकेरी जा रही यह पेंटिंग्स लोगों को यही बता रही है कि आपकी जरा सी लापरवाही और चूक आपकों और आपके परिजनों को भारी पड़ सकता है. कोरोना काल में सरकार और प्रसाशन दिन रात रेडियो, टीवी, विज्ञापन और फोन की कॉलर रिंग टोन से लोगों को यह बताने का प्रयास कर रहे है कि कोविड-19 से कैसे बचा जा सकता है. सरकार और प्रसाशन के साथ ही अब शहर के इन युवाओं की टीम द्वारा भी चूरू एसपी कार्यलय के बाहर दीवार पर कुछ पेंटिंग्स उकेरी जा रही है.
कलर फूल पेंटिंग्स उकेरने वाले सौरभ प्रजापत ने बताया कि हमने पेंटिंग्स के माध्यम से यहां चार धर्मों को दर्शाया है. इनमें हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई है. कोरोना महामारी किसी भी जाति धर्म को नही देखती और ना ही काले-गोरे को देखती है. इन चारों पेंटिंग्स में चारों धर्मों की तस्वीरों के माध्यम से लोगों को यह मैसेज देने का प्रयास किया जा रहा है कि कोरोना काल में कोविड-19 को लेकर जारी सरकारी एडवाइजरी की हम सभी को पालना करनी है. साथ ही मास्क लगा के रखना है, हाथ मिलाने से बचना है, दो गज की दूरी बनाए रखनी है और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचना है.
यह भी पढ़ें- सेना को चीन के किसी भी आक्रामक बर्ताव का मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी आजादी : राजनाथ
एसपी कार्यलय के बाहर उकेरी जा रही इन पेंटिंग्स में कोरोना योद्धाओं का भी सम्मान किया गया है, जिसमे चिकित्सक, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी शामिल है. एसपी कार्यलय के बाहर उकेरी गई यह पेंटिंग्स अब यहां दफ्तर में आने-जाने वाले उन तमाम लोगों को कोरोना काल में कैसे हम जागरूकता से कोरोना को हरा सकते है, इसका संदेश दिया गया है.