चूरू. जिला अभिभाषक संघ के चुनाव शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव पद के लिए सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक हुए मतदान में अधिवक्ताओं ने गुप्त रूप से मतदान कर हिस्सा लिया. यहां अध्यक्ष पद हेतु पवन शर्मा और सुरेंद्र सिंह शेखावत आमने-सामने थे, तो उपाध्यक्ष पद हेतु नरेंद्र सिंह और योगेश शर्मा आमने-सामने थे.
वहीं महासचिव पद हेतु यहां राकेश बहादुर खान और सुरेंद्र बुडानिया के बीच हुए रोचक मुकाबले में अध्यक्ष पद पर पवन शर्मा ने बाजी मारी. शर्मा ने अपने प्रतिद्वन्दी को 9 मतों से पराजित किया, तो उपाध्यक्ष पद पर नरेंद्र राठौड़ 29 मतों से विजयी हुए. वहीं महासचिव पद पर सुरेंद्र बुडानिया 97 मतों से विजयी घोषित किए गए.
पढ़ेंः चूरू में बार काउसिंल के चुनाव के लिए मतदान जारी
किसे कितने मत मिले
- अध्यक्ष पद
पवन कुमार शर्मा 248 मत मिले
सुरेंद्र सिंह शेखावत 239 मत मिले
- उपाध्यक्ष
योगेश शर्मा 224 मत मिले
नरेंद्र सिंह राठौड़ 253 मत मिले
- महासचिव
राकेश बहादुर खान 184 मत मिले
सुरेंद्र सिंह बुडानिया 281 मत मिले