चूरू. दुनिया भर में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है. विश्व के बड़े-बड़े देश भी अब इससे अछूते नहीं हैं. कोरोना महामारी का कहर भारत में भी लगातार जारी है. देश के ज्यादातर राज्यों में कोरोना अपने पैर पसार चुका है. इस कोरोना से जहां सरकार और चिकित्सक दिन रात जंग लड़ रहे हैं तो वहीं आमजन से भी इस महामारी से कैसे बचा जाए इसके बारे में संदेश और लोगों को जागरूक किया जा रहा है, इसके साथ ही बचाव के उपाय किए जा रहे हैं.
अभी तक इस वायरस की कोई वैक्सीन नहीं बनी सकी है. इस वायरस से बचने का एक ही तरीका है कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना और अपने इम्यूनिटी पॉवर को बढ़ाया जाए जिससे कोरोना वायरस को हम सभी हरा सके. आमजन लोगों को इन्हीं बातों का संदेश देने के लिए चूरू जिला नगर-परिषद सड़कों पर पेटिंग बनवा रही है.
ये भी पढ़ें: 'देसी फ्रिज' पर लगा कोरोना का ग्रहण, मिट्टी के बर्तनों का कारोबार ठप
इन पेंटिंग के जरिए जन जागरूकता के लिए स्लोगन लिखे गए हैं. आमजन में जागरूकता के लिए उकेरी जा रही इन पेंटिग्स में यही बात समझाई जा रही है कि, मास्क लगाना अनिवार्य है और तंबाकू-गुटखा पान-मसाला जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक इनसे दूर रहें. जर्दा, गुटखा और पान मसाला खाने वाले लोग सार्वजनिक स्थानों पर थूकते हैं ऐसे में इससे भी कोरोना वायरस फैलने का डर है. जिला नगर परिषद शहर के मुख्य चौक-चौराहों और सड़कों पर जागरूकता का संदेश देने वाली इन पेंटिंग का सहारा ले रही है.