ETV Bharat / state

चूरू: रतनगढ़ में ओसवाल समाज जरूरतमंदों को बांट रहा राशन किट - ओसवाल समाज बांट रहे राशन किट

चूरू के रतनगढ़ में लॉकडाउन के कारण कोई भी भूखा नहीं सोए, इसके लिए कई संस्थाएं आगे आ रही है. इस दौरान क्षेत्र में ओसवाल की ओर से जरूरत मंद परिवारों को खाद्य सामग्री किट वितरित की जा रही है.

Churu news, Oswal Samaj, distributing ration kits
रतनगढ़ में ओसवाल समाज जरूरतमंदों को बांट रहे राशन किट
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 11:54 AM IST

Updated : May 24, 2020, 8:55 PM IST

रतनगढ़ (चूरू). लॉकडाउन के कारण क्षेत्र में कोई भी भूखा नहीं सोए, इसके लिए कई संस्थाएं आगे आ रही है. इस दौरान क्षेत्र में ओसवाल की ओर से कई दिनों से जरूरत मंद परिवारों को खाद्य सामग्री किट वितरित की जा रही है.

यह भी पढ़ें- मॉडिफाइड लॉकडाउन में स्टाफ नहीं अधिकारी ही पहुंचे सरकारी कार्यालयः सीएम गहलोत

बताया जा रहा है कि ओसवाल समाज की ओर से लॉकडाउन-1 में 305 राशन किटो का वितरण किया गया था. वहीं लॉकडाउन-2 मे ओसवाल समाज की ओर से कस्बा पड़िहारा सहित सीमावर्ती सभी गांवों में 600 राशन किट पहुंचाने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत ग्राम रत्नादेसर में 26 राशन किट, ग्राम बुधवाली में भी 26 राशन किट और पड़िहारा ग्राम में वार्ड 85 परिवारों को राशन किट वितरित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- गहलोत के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बोले- जो विरोध करेगा, उसको कोरोना पक्का होगा... VIDEO VIRAL

ओसवाल समाज की ओर से वितरित यह राशन किट समाजसेवी जगजीतसिंह राठौड़ के सानिध्य मे सरकार के निर्देशानुसार वितरित किए जा रहे हैं. जगजीत सिंह ने बताया कि स्थानीय ओसवाल समाज इस संकट की घड़ी में जो जरूरमंद और दिहाड़ी मजदूरों को राशन किट वितरण कर रहा है वह सराहनीय कदम है. पड़िहारा का ओसवाल समाज कस्बे की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है.

रतनगढ़ (चूरू). लॉकडाउन के कारण क्षेत्र में कोई भी भूखा नहीं सोए, इसके लिए कई संस्थाएं आगे आ रही है. इस दौरान क्षेत्र में ओसवाल की ओर से कई दिनों से जरूरत मंद परिवारों को खाद्य सामग्री किट वितरित की जा रही है.

यह भी पढ़ें- मॉडिफाइड लॉकडाउन में स्टाफ नहीं अधिकारी ही पहुंचे सरकारी कार्यालयः सीएम गहलोत

बताया जा रहा है कि ओसवाल समाज की ओर से लॉकडाउन-1 में 305 राशन किटो का वितरण किया गया था. वहीं लॉकडाउन-2 मे ओसवाल समाज की ओर से कस्बा पड़िहारा सहित सीमावर्ती सभी गांवों में 600 राशन किट पहुंचाने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत ग्राम रत्नादेसर में 26 राशन किट, ग्राम बुधवाली में भी 26 राशन किट और पड़िहारा ग्राम में वार्ड 85 परिवारों को राशन किट वितरित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- गहलोत के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बोले- जो विरोध करेगा, उसको कोरोना पक्का होगा... VIDEO VIRAL

ओसवाल समाज की ओर से वितरित यह राशन किट समाजसेवी जगजीतसिंह राठौड़ के सानिध्य मे सरकार के निर्देशानुसार वितरित किए जा रहे हैं. जगजीत सिंह ने बताया कि स्थानीय ओसवाल समाज इस संकट की घड़ी में जो जरूरमंद और दिहाड़ी मजदूरों को राशन किट वितरण कर रहा है वह सराहनीय कदम है. पड़िहारा का ओसवाल समाज कस्बे की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है.

Last Updated : May 24, 2020, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.