चूरू. जिले के की निकटवर्ती रतन नगर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए अवैध शराब से भरे ट्रक के साथ जालौर के सांचोर निवासी आरोपी राजू विश्नोई ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है. रतननगर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान इस कारवाई को अंजाम दिया है.
पुलिस के आंखों में धूल झोंकने के लिए ट्रक में मुर्गी दानों के कट्टो की आड़ में अवैध शराब की भारी मात्रा में खेप भरी थी. जब्त अवैध शराब का बाजार मूल्य 20 लाख के करीब बताया जा रहा है. वहीं पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी ट्रक चालक से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी द्वारा यह नशे की खेप किसके इशारे पर कहा से कहा ले जाई जा रही थी.
पढ़ेंः सवाल गुड़, शक्कर और घी से मंडी शुल्क हटाने का था, मंत्री ने सदन में गिना डाले अन्य प्रदेशों के शुल्क
वहीं पूरे मामले की जांच सदर थानाधिकारी रामनारायण चोयल को सौंपी गई है. जांच अधिकारी गिरफ्तार आरोपी ट्रक चालक से पूछताछ कर तस्करों के इस नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास करेंगे.
एनएच 52 पर दिया गया कारवाई को अंजाम-
एनएच 52 रतननगर तिराहे पर थानाधिकारी लूणकरण सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने जब गुजरात नंबर के इस ट्रक को रोक चालक से पूछताछ की तो आरोपी ने ट्रक में मुर्गी दाने के कट्टे होना बताया. जिस पर तलाशी ली गई तो ट्रक में कट्टो के नीचे 290 पेट्टी अंग्रेजी शराब की भरी थी. वहीं जब्त अवैध शराब पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी.