ETV Bharat / state

वायरल फोटो पर डोटासरा की सफाई, कहा-बत्ती लाल मीणा कौन हैं मैं उसे कभी नहीं जानता...वह आवारा किस्म का लड़का है - BJP should not play with the future of children

रीट पेपर लीक के मुख्य आरोपी बत्तीलाल मीणा की गोविंद सिंह डोटासरा के साथ फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो पर डोटासरा ने सफाई दी है. शिक्षा मंत्री का कहना है कि बत्ती लाल मीणा का कांग्रेस पार्टी से हमारे से कोई लेना-देना नहीं है.

चूरू न्यूज , Churu News
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 6:49 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 10:38 PM IST

चूरू. रीट पेपर लीक के मुख्य आरोपी बत्तीलाल मीणा की शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के साथ फोटो वायरल हो रही है. जिसके भाजपा डोटासरा पर हमलावर हो गई है. भाजपा नेता डोटासरा से इस्तीफा मांग रहे हैं. इस मामले में गोविंद सिंह डोटासरा ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि 'बत्ती लाल मीणा कौन हैं मैं उसे कभी नहीं जानता, आज तक नहीं देखा, बत्ती लाल मीणा कांग्रेस का कोई पदाधिकारी नहीं है'.

शिक्षा राज्य मंत्री ने अपने ऊपर लगे आरोपों का सिलसिलेवार जवाब देते हुए कहा कि मुझे जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार बत्ती लाल मीणा एक आवारा किस्म का लड़का है, जो हर किसी नेता के साथ में फोटो खिंचवाने का शौकीन है. सवाई माधोपुर जिले का बताया गया है. पत्रकार वार्ता में डोटासरा ने बत्ती लाल मीणा की कई ऐसी फोटो भी दिखाई, जिसमें वो किरोड़ीलाल मीणा के साथ चर्चा कर रहा है. गोलमा देवी के साथ आराम से फोटो खिंचवा रहा है. बत्ती लाल मीणा भाजपा के राज्यसभा से सांसद किरोड़ी लाल मीणा के गले मिल रहा है.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का सफाई

डोटासरा ने कहा कि बत्ती लाल मीणा का कांग्रेस पार्टी से हमारे से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि अपराधी कब किस भीड़ में नेता के साथ खड़ा हो जाए, किस नेता के साथ वह कब फोटो खिंचवा ले उससे किसी तरह का अपराध प्रमाणित नहीं होता है. डोटासरा ने कहा कि मनगढ़ंत आरोप लगाकर बीजेपी यह चाहती है कि जो रीट की परीक्षा में 31 हजार बेटे और बेटियों की नौकरी लगने वाली है. जैसे-तैसे वह नौकरी खटाई में पड़ जाए और हम कांग्रेस पार्टी को घेर सके.

यह भी पढ़ें. शेखावत का CM गहलोत पर तंज, कहा- रीट परीक्षा में हुआ खेल आपका और खिलाड़ी भी आप

PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा के आधा दर्जन नेता मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं. इनकी एक दूसरे से बनती नहीं है. भाजपा राजस्थान सरकार के खिलाफ जनहित का कोई बड़ा आंदोलन खड़ा नहीं पाई. कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान को अपने हाल पर छोड़ दिया. राजस्थान के भाजपा सांसदों में से किसी ने भी राज्य सरकार को केंद्र से मदद नहीं दिलवाई.

मोदी ने राजस्थान के लिए क्या किया?

डोटासरा ने कहा कि कोरोना काल में ये जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. इनमें थोड़ी बहुत भी नैतिकता नहीं बची है. डोटासरा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने राजस्थान को क्या दिया ? महंगाई कितनी कम की? कितने लोगों को रोजगार दिया?. किसान 10 महीने से सड़क पर सो रहे हैं. उनके लिए कुछ नहीं किया.

पढ़ें. REET Exam धांधली मामले में आरोपी बत्तीलाल मीणा संग कांग्रेस नेताओं के फोटो वायरल होने पर सियासी बवाल, कटारिया ने लगाया ये आरोप...

रीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि रीट में कहीं चूक नहीं हुई है. शानदार परीक्षा हुई है. हिंदुस्तान की सबसे बड़ी परीक्षा हुई है. लोगों ने उत्सव मना परीक्षार्थियों का स्वागत किया. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करें. यदि कोई तथ्य है तो वह एसओजी को दें.

दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगीः डोटासरा

डोटासरा ने कहा कि जहां भी जिस रूप में भी गड़बड़ी की शिकायतें आई उनकी जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी. उन्होंने कहा पहली बार राजस्थान के मुख्यमंत्री ने यह फैसला किया कि ऐसे कोई भी सरकारी कार्मिक जो गड़बड़ी में पाया जाएगा, उसे सीधे बर्खास्त किया जाएगा. यदि किसी निजी विद्यालय की गड़बड़ी में संलिप्तता पाई गई तो स्कूल की मान्यता हमेशा के लिए रद्द कर दी जाएगी. जिला कलेक्टर और एसपी तक परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन नहीं ले जा सके थे. ऐसा ऐतिहासिक फैसला पहले कभी नहीं हुआ.

शिक्षा मंत्री ने कहा 31 हजार बेरोजगारों की नौकरी लगनी है. यदि यह नौकरी लग जाएंगे तो भाजपा के पास कहने के लिए कुछ भी नहीं रहेगा. इसलिए भाजपा प्रोपेगेंडा फैला रही है. जिन्होंने मेहनत से परीक्षा दी है वह सफल होकर नौकरी पाएगा. फिर भी कोई कमी पाई जाती है जो भी शिकायतें आएंगी तो उनकी जांच के लिए एसओजी है.

चूरू. रीट पेपर लीक के मुख्य आरोपी बत्तीलाल मीणा की शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के साथ फोटो वायरल हो रही है. जिसके भाजपा डोटासरा पर हमलावर हो गई है. भाजपा नेता डोटासरा से इस्तीफा मांग रहे हैं. इस मामले में गोविंद सिंह डोटासरा ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि 'बत्ती लाल मीणा कौन हैं मैं उसे कभी नहीं जानता, आज तक नहीं देखा, बत्ती लाल मीणा कांग्रेस का कोई पदाधिकारी नहीं है'.

शिक्षा राज्य मंत्री ने अपने ऊपर लगे आरोपों का सिलसिलेवार जवाब देते हुए कहा कि मुझे जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार बत्ती लाल मीणा एक आवारा किस्म का लड़का है, जो हर किसी नेता के साथ में फोटो खिंचवाने का शौकीन है. सवाई माधोपुर जिले का बताया गया है. पत्रकार वार्ता में डोटासरा ने बत्ती लाल मीणा की कई ऐसी फोटो भी दिखाई, जिसमें वो किरोड़ीलाल मीणा के साथ चर्चा कर रहा है. गोलमा देवी के साथ आराम से फोटो खिंचवा रहा है. बत्ती लाल मीणा भाजपा के राज्यसभा से सांसद किरोड़ी लाल मीणा के गले मिल रहा है.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का सफाई

डोटासरा ने कहा कि बत्ती लाल मीणा का कांग्रेस पार्टी से हमारे से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि अपराधी कब किस भीड़ में नेता के साथ खड़ा हो जाए, किस नेता के साथ वह कब फोटो खिंचवा ले उससे किसी तरह का अपराध प्रमाणित नहीं होता है. डोटासरा ने कहा कि मनगढ़ंत आरोप लगाकर बीजेपी यह चाहती है कि जो रीट की परीक्षा में 31 हजार बेटे और बेटियों की नौकरी लगने वाली है. जैसे-तैसे वह नौकरी खटाई में पड़ जाए और हम कांग्रेस पार्टी को घेर सके.

यह भी पढ़ें. शेखावत का CM गहलोत पर तंज, कहा- रीट परीक्षा में हुआ खेल आपका और खिलाड़ी भी आप

PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा के आधा दर्जन नेता मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं. इनकी एक दूसरे से बनती नहीं है. भाजपा राजस्थान सरकार के खिलाफ जनहित का कोई बड़ा आंदोलन खड़ा नहीं पाई. कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान को अपने हाल पर छोड़ दिया. राजस्थान के भाजपा सांसदों में से किसी ने भी राज्य सरकार को केंद्र से मदद नहीं दिलवाई.

मोदी ने राजस्थान के लिए क्या किया?

डोटासरा ने कहा कि कोरोना काल में ये जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. इनमें थोड़ी बहुत भी नैतिकता नहीं बची है. डोटासरा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने राजस्थान को क्या दिया ? महंगाई कितनी कम की? कितने लोगों को रोजगार दिया?. किसान 10 महीने से सड़क पर सो रहे हैं. उनके लिए कुछ नहीं किया.

पढ़ें. REET Exam धांधली मामले में आरोपी बत्तीलाल मीणा संग कांग्रेस नेताओं के फोटो वायरल होने पर सियासी बवाल, कटारिया ने लगाया ये आरोप...

रीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि रीट में कहीं चूक नहीं हुई है. शानदार परीक्षा हुई है. हिंदुस्तान की सबसे बड़ी परीक्षा हुई है. लोगों ने उत्सव मना परीक्षार्थियों का स्वागत किया. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करें. यदि कोई तथ्य है तो वह एसओजी को दें.

दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगीः डोटासरा

डोटासरा ने कहा कि जहां भी जिस रूप में भी गड़बड़ी की शिकायतें आई उनकी जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी. उन्होंने कहा पहली बार राजस्थान के मुख्यमंत्री ने यह फैसला किया कि ऐसे कोई भी सरकारी कार्मिक जो गड़बड़ी में पाया जाएगा, उसे सीधे बर्खास्त किया जाएगा. यदि किसी निजी विद्यालय की गड़बड़ी में संलिप्तता पाई गई तो स्कूल की मान्यता हमेशा के लिए रद्द कर दी जाएगी. जिला कलेक्टर और एसपी तक परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन नहीं ले जा सके थे. ऐसा ऐतिहासिक फैसला पहले कभी नहीं हुआ.

शिक्षा मंत्री ने कहा 31 हजार बेरोजगारों की नौकरी लगनी है. यदि यह नौकरी लग जाएंगे तो भाजपा के पास कहने के लिए कुछ भी नहीं रहेगा. इसलिए भाजपा प्रोपेगेंडा फैला रही है. जिन्होंने मेहनत से परीक्षा दी है वह सफल होकर नौकरी पाएगा. फिर भी कोई कमी पाई जाती है जो भी शिकायतें आएंगी तो उनकी जांच के लिए एसओजी है.

Last Updated : Sep 30, 2021, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.