चूरू. जिले में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ने लगा है. इस बार ये खतरा प्रवासियों ने बढ़ाया है. बीते पांच दिनों में कोरोना संक्रमित 10 लोग मिले हैं और इनमें से 9 लोग प्रवासी हैं. मंगलवार को एक ही दिन में सरदारशहर में तीन, छापर में दो और रतनगढ़ में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला हैं. ऐसे में प्रशासन ने एक्शन में आते हुए संबंधित इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है.
छापर में मिले दोनों पॉजिटिव एक ही परिवार के हैं. वहीं, रतनगढ़ में मिला संक्रमित व्यक्ति चूरू के पॉजिटिव लोगों के साथ ही बस में सूरत से आया था. सरदारशहर में संक्रमित मिले तीनों मरीज प्रशासन की सजगता से पहले से क्वॉरेंटाइन थे. ये व्यक्ति कोलकाता से आए थे और बस से उतरते ही इन्हें सरदारशहर के गांधी विद्या मंदिर में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. छापर में पॉजिटिव मिले लोग मुंबई से आए थे और रतनगढ़ का पॉजिटिव सूरत से लौटा था. ऐसे में राहत की खबर ये रही कि, संक्रमित पाए गए ज्यादातर लोग पहले से क्वॉरेंटाइन थे. ऐसे में इनसे दूसरे लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा कम हो गया है.
पढ़ेंः 119 में से 114 मरीजों ने जीती जंग, ICMR भरतपुर मॉडल को करेगी देश में रिप्रेजेंट
बता दें कि, अप्रैल के शुरुआत में दिल्ली के मरकज से लौटे तबलीगी जमातियों ने चूरू में कोविड 19 का संक्रमण फैलाया था. तब कुल मरीजों की संख्या 14 हो गई थी. जिसके बाद सभी के ठीक होने पर जिला ग्रीन जोन में आ गया था. लेकिन, प्रवासियों ने जिले में एक बार फिर से खतरे की घंटी बजा दी है.