चूरू. जिले की सरदारशहर तहसील में 104 एमबुलेंस के चालक के साथ हुई मारपीट के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. 108, 104 एंबुलेंस यूनियन, चालक के समर्थन में आ गया है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर 108, 104 एंबुलेंस यूनियन ने एसपी तेजस्विनी गौतम को ज्ञापन दिया. एंबुलेंस यूनियन जिला अध्यक्ष ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि, अगर मामले में जल्द इंसाफ नहीं मिला तो मंगलवार शाम से जिले के समस्त 108, 104 एंबुलेंस के चालक अपनी सेवा पूर्ण रूप से बंद कर देंगे.
यूनियन के जिला अध्यक्ष पवन पूनिया ने बताया कि, 8 जून को सरदारशहर में 104 एंबुलेंस के चालक संदीप कुमार के साथ रामस्वरूप गोदारा और एक अन्य व्यक्ति ने श्री इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के पास मारपीट की. एंबुलेंस को भी नुकसान पहुंचाया. जिसका मामला सरदारशहर थाने में दर्ज करवाया गया है. वहीं 14 जून को उसी अपराधी ने 104 एंबुलेंस के चालक के ऊपर जानलेवा हमला किया.
बता दें कि, 14 जून को एंबुलेंस चालक संदीप कुमार नसबंदी के केस को सरदारशहर से राजासर बिकान छोड़ने जा रहा था. तभी रास्ते में सवाई बड़ी के पास अज्ञात पिकअप ने 104 एंबुलेंस को पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी. जिसमें एंबुलेंस में बैठी नर्स को भी काफी चोटें आई है. जिसके बाद एंबुलेंस यूनियन ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिला एसपी को ज्ञापन दिया है.
एसपी के नाम दिए ज्ञापन बताया गया कि, उक्त घटना के बाद से एंबुलेंस स्टाफ अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वहीं घटना का एंबुलेंस चालकों में भारी रोष है. घटना में दोषी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि, अगर मामले में जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो मंगलवार शाम से जिले के समस्त 108, 104 एंबुलेंस के चालक अपनी सेवा पूर्ण रुप से बंद कर देंगे.