चूरू. जिले में चिकित्सा विभाग अब खसरा-रूबेला बीमारी से लड़ने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए बाकायदा चिकित्सा विभाग ने कार्य योजना भी बना ली है, जिसके तहत बुधवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का भी आयोजन हुआ.
योजना के मुताबिक जुलाई माह में जिले के 6 लाख बच्चों का टीकाकरण होगा. चूरू जिले के 6 लाख बच्चों को जानलेवा खसरा- रूबेला बीमारी से बचाने के लिए जुलाई माह से खसरा- रूबेला अभियान शुरू किया जाएगा. जिसमें 9 माह से 15 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को खसरा- रूबेला वैक्सीन टीका लगाया जाएगा. अभियान की सफलता को लेकर बुधवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
कार्यशाला में विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुनेंद्र शर्मा ने अभियान को लेकर बारीकी से जानकारी दी तथा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अभियान की सफलता के गुर बताए. मीजल्स रूबेला अभियान के तहत टीकाकरण 9 माह से 15 साल तक के सभी बच्चों को विधालयों, सामुदायिक केंद्रों व आंगनवाडी केंद्रों पर लगाया जाएगा. टीका उन बच्चों को भी लगाया जाएगा, जिन्हें एमआर का टीका लगाया जा चुका है. आरसीएमएचओ डॉ.सुनील जांदू ने बताया की खसरा-रूबेला का टीका सुरक्षित टीका है. 40 वर्षों से इसका उपयोग किया जा रहा है. राज्य में जुलाई 2019 से खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है.