सादुलपुर (चूरू). जिले में संदिग्ध हालत में युवक की अस्पताल में मौत हुई है. थानाधिकारी गुर भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक हमीरवास इलाके का रहने वाला था. मृतक के परिजनों ने पुलिस में युवक की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि वीरेन्द्र सोनी 19 दिसंबर की शाम को उसकी पत्नी की शिकायत पर राजगढ़ पुलिस स्टेशन लाया गया था. वीरेंद्र को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया था जहां संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई.
मामले में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की भी मांग की गई और जांच करने के बाद प्रकरण में एक निजी शिक्षण संस्थान के स्टाॅफ पर शक जाहिर किया गया है. परिजनों का कहना है कि संस्थान की तरफ से उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी.
ये भी पढ़ें: बूंदी के नेता चर्मेश शर्मा की मेहनत रंग लाई, 5 जनवरी को भारत आएगी सऊदी में बंधक रीना गहलोद
पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं एएसपी भरतराज का कहना है कि एक महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत की थी कि शराबी पति उसके साथ मारपीट करता है. महिला की शिकायत पर युवक को पुलिस स्टेशन बुलाया गया था. बताया जा रहा है पुलिस स्टेशन में ही युवक की तबीयत खराब हुई थी जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पातल भेजा गया था जहां उसकी मौत हो गई.