रतनगढ़ (चूरू). जिले की रतनगढ़ तहसील के राजलदेसर थाना में गुरुवार को एक 15 वर्षीय बालक को अपहरण कर उसके साथ सामूहिक कुकर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. पीड़ित बालक ने अपने चाचा और पिता के साथ राजलदेसर थाने में जाकर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
पीड़ित बालक ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया है कि 10 दिसंबर की शाम वह अपने घर के आगे खड़ा था, इसी बीच एक बोलेरो में सवार हो कर आए कमलेश प्रजापत, छोटू रॉयल, मगन सिंह, मनोहर सिंह, महेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह, गोवर्धन सिंह व 2-3 अन्य लोगों ने उसे जबरन बोलेरो में डालकर गांव दसुसर स्थित शराब ठेके पर ले गए. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की.
आरोपियों ने बंधक बना कर उसके साथ कुकर्म का प्रयास किया. जिससे वह बेहोश हो गया. जिसके बाद रात भर बेहोशी की हालत में युवक को ठेके में बंद कर दिया और दूसरे दिन शाम राजलदेसर में भैरूंजी मंदिर के पास पटककर चले गए. पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल करवाकर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- जयपुरः दुष्कर्म मामले में 12 साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार
डीएसपी प्यारेलाल मीणा ने बताया कि पीड़ित द्वारा लिखित रिपोर्ट देने पर पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पीड़ित का मेडिकल करवाकर जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इस मामले में कितने लोग आरोपी हैं.