चूरू. साल के आखिरी दिन और नए साल के पहले दिन ना ही लोग आतिशबाजी कर सकेंगे और ना ही कोई जश्न मना सकेंगे. 2021 का स्वागत इस बार बड़ी ही सादगी से होगा. जी हां कोरोना महामारी के चलते इस बार न्यू ईयर का स्वागत शहरवासियों को घरों में बैठ कर ही करना होगा. इस साल और आने वाले नए साल पर लोग ना ही आतिशबाजी कर सकेंगे और ना ही DJ बजा सकेंगे.
चूरू एएसपी योगेंद्र फौजदार ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार राज्य सरकार के निर्देश पर 31 दिसंबर की रात 8 बजे से एक जनवरी सुबह छः बजे तक कर्फ्यू घोषित किया गया है, ताकि लोग होटलों और सार्वजनिक जगहों पर ना जाकर घरों में रहकर सुरक्षित तरीके से नए वर्ष का स्वागत कर सके.
एएसपी फौजदार ने बताया कि न्यू ईयर के सेलिब्रेशन पर पुलिस की नजर रहेगी. अगर कोई व्यक्ति सड़क पर घूमता हुआ पाया जाता है या आतिशबाजी करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कारवाई की जाएगी.
पढ़ें- चूरू में सर्दी का सितम...पारा @-4 डिग्री
उन्होंने बताया कि जिले में नववर्ष की पूर्व संध्या पर आतिशबाजी पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. निगरानी के लिए सभी सीओ और एसएचओ को पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए है. इस दौरान समस्त व्यावसायिक और व्यापारिक गतिविधियां भी बंद रहेंगी.
गौरतलब है कि हर साल नववर्ष की पूर्व संध्या पर होटलों और अन्य जगहों पर रंगा रंग कार्यक्रम और आतिशबाजी के साथ लोग बड़े ही धूम धाम के साथ नववर्ष का स्वागत करते हैं, लेकिन कोरोना महामारी के संक्रमण के खतरे को देखते हुए शासन और प्रसाशन ने इस बार सख्ती से इन नियमों की पालना के निर्देश दिए हैं. जिससे लोग सुरक्षित रह सके.