ETV Bharat / state

Govind Singh Dotasra Churu Visit : राजेन्द्र राठौड़ को उपनेता प्रतिपक्ष न बोलें, यह कोई पोस्ट नहीं...डोटासरा ने कुछ यूं कसा तंज - चूरू में सर्वधम सामूहिक विवाह समारोह

चूरू में सर्वधम सामूहिक विवाह समारोह (Sarvadham mass marriage ceremony in Churu) में शिरकत करने आए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि उपनेता प्रतिपक्ष कोई पोस्ट ही नहीं होती. राजेन्द्र राठौड़ को उपनेता बोलकर संबोधित मत करो, उपनेता कोई पोस्ट नहीं होती.

Govind Singh Dotasra Churu Visit
Govind Singh Dotasra Churu Visit
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 4:34 PM IST

चूरू. राजस्थान के चूरू जिले के टाउन हॉल में रविवार को एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी की और से 108 जोड़ों की सामूहिक शादी (Sarvadham mass marriage ceremony in Churu) करवाई गई. समारोह में पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra Churu Visit) ने भी शिरकत की.

राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ की ओर से नियुक्तियों को असंवैधानिक बताते हुए राज्यपाल को पत्र लिखा गया है. जिसके जवाब में डोटासरा ने (Govind Singh Dotasra on Rajendra Rathore) कहा कि उपनेता कोई पोस्ट ही नहीं होती. उन्होंने कहा कि राजस्थान के विधानसभा में कोई सर्कुलर निकला हो तो बता दीजिए.

PCC चीफ डोटासरा बोले राजेन्द्र राठौड़ को उप नेता प्रतिपक्ष न बोलें

यह भी पढ़ें- REET Paper Leak Case 2021 : PCC चीफ के समर्थन में आया पायलट कैंप, इंद्राज गुर्जर ने कहा- गोविंद सिंह डोटासरा हैं संजीदा व्यक्ति

राजेन्द्र राठौड़ चूरू से विधायक है और सात बार यहां से जीते है. उन्होंने कोई चिट्ठी राज्यपाल को लिखी होगी, तो वो राज्यपाल जानें. उन्होंने हिदायत दी कि राठौड़ को उपनेता बोलकर संबोधित मत करो, उप नेता कोई पोस्ट नहीं होती. डोटासरा ने कहा कि एनएसयूआई प्रदेषाध्यक्ष ने जिस तरह एक साथ 108 युगल को परिण्य सूत्र में बांधा है, इससे बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं होता है.

यह भी पढ़ें- पूनिया पर डोटासरा ने ली चुटकी, बोले- गोडसे समर्थक फौज के कारण उन्हें आजीवन रहना पड़ेगा भूखा

समारोह में सभी धर्म के गुरुओं को बुलाकर जोड़ों को आशीर्वाद दिलवाया गया. डोटासरा ने कहा कि सभी जोड़ों की शादी करवाकर उनको घरेलू आवश्यक सामान भी दिया गया. समारोह में डोटासरा ने कांग्रेस पदाधिकारियोें की और से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. एनएसयूआई जिलाध्यक्ष मनीष सैनी की ओर से मोमेन्टों भेंटकर स्वागत किया गया.

चूरू. राजस्थान के चूरू जिले के टाउन हॉल में रविवार को एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी की और से 108 जोड़ों की सामूहिक शादी (Sarvadham mass marriage ceremony in Churu) करवाई गई. समारोह में पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra Churu Visit) ने भी शिरकत की.

राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ की ओर से नियुक्तियों को असंवैधानिक बताते हुए राज्यपाल को पत्र लिखा गया है. जिसके जवाब में डोटासरा ने (Govind Singh Dotasra on Rajendra Rathore) कहा कि उपनेता कोई पोस्ट ही नहीं होती. उन्होंने कहा कि राजस्थान के विधानसभा में कोई सर्कुलर निकला हो तो बता दीजिए.

PCC चीफ डोटासरा बोले राजेन्द्र राठौड़ को उप नेता प्रतिपक्ष न बोलें

यह भी पढ़ें- REET Paper Leak Case 2021 : PCC चीफ के समर्थन में आया पायलट कैंप, इंद्राज गुर्जर ने कहा- गोविंद सिंह डोटासरा हैं संजीदा व्यक्ति

राजेन्द्र राठौड़ चूरू से विधायक है और सात बार यहां से जीते है. उन्होंने कोई चिट्ठी राज्यपाल को लिखी होगी, तो वो राज्यपाल जानें. उन्होंने हिदायत दी कि राठौड़ को उपनेता बोलकर संबोधित मत करो, उप नेता कोई पोस्ट नहीं होती. डोटासरा ने कहा कि एनएसयूआई प्रदेषाध्यक्ष ने जिस तरह एक साथ 108 युगल को परिण्य सूत्र में बांधा है, इससे बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं होता है.

यह भी पढ़ें- पूनिया पर डोटासरा ने ली चुटकी, बोले- गोडसे समर्थक फौज के कारण उन्हें आजीवन रहना पड़ेगा भूखा

समारोह में सभी धर्म के गुरुओं को बुलाकर जोड़ों को आशीर्वाद दिलवाया गया. डोटासरा ने कहा कि सभी जोड़ों की शादी करवाकर उनको घरेलू आवश्यक सामान भी दिया गया. समारोह में डोटासरा ने कांग्रेस पदाधिकारियोें की और से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. एनएसयूआई जिलाध्यक्ष मनीष सैनी की ओर से मोमेन्टों भेंटकर स्वागत किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.