रतनगढ़ (चूरू). कोविड-19 को लेकर जारी की गई गाइडलाइन की पालना के लिए बार-बार समझाइश करने के बावजूद भी व्यापारियों द्वारा नहीं मानने पर आखिर प्रशासन आज सड़कों पर उतरा. स्थानीय एसडीएम शिवपाल जाट एवं तहसीलदार धीरज झाझरिया के नेतृत्व में गठित टीम ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए 4 दुकानों को सील किया गया है. इस दौरान 7 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है.
जानकारी अनुसार क्षेत्र में कोविड-19 को लेकर जारी जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत आपातकालीन सेवाओं के अलावा शहर के अन्य प्रतिष्ठान बंद नहीं रखने वालों पर कार्रवाई की गई है. इस दौरान एसडीएम शिवपाल जाट ने शहर में गाइडलाइन का उलंघन करने पर चार दुकानों को सीस कर 7 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है. एसडीएम जाट और तहसीलदार धीरज झाझड़िया और उप निरीक्षक लियाकत अली की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आज शहर मुख्य बाजार का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें- बाड़मेर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति ने की आत्महत्या, पिता भी हैं संक्रमित
इस दौरान एसडीएम शिवपाल जाट ने व्यापारियों से कोविड-19 की पालना के लिए समझाइश की. वहीं शहर के चौराहों और मुख्य बाजारों में भी पुलिस जाब्ता लगाया गया है. वहीं कपड़ा, इलेक्ट्रिक, सैलून, रेडीमेड, हार्डवेयर और स्मेटिक की दुकानो के मालिकों ने दुकानें भी खोलने का प्रयास किया, लेकिन प्रशासन ने उन्हें बन्द करवा दिया.