रतनगढ़ (चूरू). रतनगढ़ पुलिस ने डोडापोस्त की तस्करी के आरोप में पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 18 किलो 500 ग्राम डोडापोस्त चूरा और लग्जरी कार को जब्त किया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मेगा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान रतनगढ़ तहसील के कस्बा पड़िहारा में गोशाला के पास वाहनों का तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान सुजानगढ़ की ओर से आने वाली कार को रोककर तलाशी ली गई, तो सीट पर प्लास्टिक के कट्टे में 18 किलो 500 ग्राम डोडापोस्त चूरा मिला. जिसका बाजार मूल्य करीब 74 हजार रुपए है.
पढ़ें: उदयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता की दीवानगी...बेटे का नाम रखा 'कांग्रेस जैन'
पुलिस ने डोडापोस्त चूरा और कार को जब्त कर कार में सवार पंजाब के नकोदर निवासी गुरप्रीत सिंह और बलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उक्त मामले की जांच राजलदेसर थानाधिकारी सुरेंद्र राणा को सौंप दी गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बलविंदर सिंह खुद भी पोस्त खाने का आदि है. इसलिए वह खुद के खाने के लिए और कुछ पोस्त बिक्री करने की सोच कर लेकर आया था.