चूरू. जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक के बाद उप नेता प्रतिपक्ष व विधायक राजेंद्र राठौड़ ने बैठक में कांग्रेस विधायकों के नहीं आने के सवाल पर कहा कि अभी वे सत्ता में है. इसलिए वे इस बैठक में शामिल नहीं हुए. यहीं नहीं कांग्रेस विधायक पर कटाक्ष करते हुए राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के विधायक अभी सत्ता में मदमस्त है. कांग्रेस के विधायकों के काम टेलीफोन पर ही हो रहे है. संघर्ष तो हमें करना होगा.
पढ़ें- भाजपा को 15 दिन में मिल सकता है नया प्रदेशाध्यक्ष
वहीं आगे बताते हुए राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मैं लंबे समय से विधायक हूं. जिला परिषद की साधारण सभा की बैठकों में आता रहता हूं. मंत्री था तब भी इस प्रकार की बैठक में शामिल होता था. विधायकों को बैठकों में शामिल होना चाहिए.
जिला परिषद में अभी बीजेपी का बोर्ड है
बता दें कि जिला परिषद में अभी बीजेपी का बोर्ड है. बीजेपी के हरलाल सहारण जिला प्रमुख है. जिले में चार कांग्रेस के तो दो विधायक बीजेपी के है. बीजेपी में चूरू से राजेंद्र राठौड़ तो रतनगढ़ से अभिनेष महर्षि है. वहीं कांग्रेस से सुजानगढ़ से मंत्री भंवर लाल मेघवाल, सरदारशहर से भंवर लाल शर्मा, सादुलपुर से कृष्णा पूनिया व तारानगर से नरेंद्र बुडानिया विधायक है. वहीं कांग्रेस के एक भी विधायक ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया तो बीजेपी के दोनों विधायक मौजूद रहें.
पढ़ें- आर्टिकल 370 को लेकर कांग्रेस की बैठक आज, सीएम गहलोत और पीसीसी चीफ पायलट दिल्ली रवाना
सुस्त अधिकारी...पस्त जनता
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में शामिल होने आए उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि पानी, बिजली और सड़क जैसी सुविधाओं को लेकर जिले के लोग परेशान है. यहां के अधिकारी सुस्त है और जनता के काम नहीं हो रहे है. कांग्रेस के विधायक इस बैठक में आए नहीं क्योंकि अभी वे सत्ता के मद में है.