चूरू. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 25 जून को सालासर आएंगे. सीएम के दौरे को लेकर कलेक्टर, एसपी सालासर पहुंचे और मेला, ग्राउंड, बालाजी स्टेडियम, मुख्य बाजार सहित अनेक जगहों का (CM Gehlot Churu Visit Preparation) जायजा लिया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 25 जून को दोपहर 1.30 बजे हेलीकॉप्टर से सालासर आएंगे और सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन करेंगे. उसके बाद दोपहर 3 बजे हेलीकॉप्टर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
सीएम के सालासर के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने रूट तय किया और पूरी जानकारी जुटाई. उसके बाद बालाजी मंदिर परिसर पहुंचे और मंदिर कमेटी से जानकारी ली. जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग, पुलिस अधीक्षक दिंगत आंनद, एएसपी जगदीश बोहरा, सुजानगढ़ एसडीएम मूलचंद लूणिया, रामप्रताप विश्नोई, तहसीलदार गोविंदराम बगड़िया, सालासर थानाधिकारी संदीप विश्नोई सहित आला अधिकारियों ने जायजा लिया.
पढ़ें. भाजपा पर बरसे सीएम अशोक गहलोत, बोले- धर्म के नाम पर देश संभव, अखण्ड हो इसकी गारंटी नहीं
मौके पर रहे कमांडो: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सालासर दौरे को लेकर जिले के समस्त बड़े अधिकारी सालासर में रहे. इसके अलावा जयपुर से आई जवानों की टीम भी मौके पर तैनात रहेगी. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. थानाधिकारी संदीप विश्नोई ने बताया कि कस्बे में चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी रहेगी.