चूरू. लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में रहे और सुरक्षित रहें, चूरू पुलिस की ओर से शुरू किए गए अभियान मेरा चूरु मेरा फर्ज में अब तक लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाई जा रही थी और ऑनलाइन सेशन के जरिए चूरू पुलिस के फेसबुक पेज पर लोग राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हस्तियों को सुन रहे थे और देख रहे थे, लेकिन अब चूरू पुलिस की इस पहल में आमजन की एक और एक्टिविटी को जोड़ा जा रहा है. जिसके तहत लोग घर पर की जाने वाली विभिन्न फिजिकल एक्सरसाइज का 30 सेकंड का वीडियो बना फेसबुक पर शेयर करेंगे.
ऑनलाइन सेशन की इसी कड़ी में मंगलवार को चूरू एसपी तेजस्वनी गौतम चूरू पुलिस के फेसबुक पेज के जरिए आम जन से रूबरू हुई. एसपी तेजस्विनी गौतम ने अपने अनुभव साझा किए और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को टिप्स दिए और सफलता के मंत्र बताए.
इस दौरान एसपी गौतम ने चूरू के लोगों से कोविड-19 को लेकर जारी एडवाइजरी का पालन करने और सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी भरा व्यवहार करने का आमजन से वादा लिया. लाइव सेशन में अपने अनुभव साझा करते हुए एसपी गौतम ने कहा कि यूपीएससी की तैयारी भी एक मुश्किल सफर है इसमें खुद को इमोशनली और फिजिकली मजबूत रखना होता है. तीन चरणों में इसकी परीक्षा होती है और असफल होने पर आपको दोबारा भी यह परीक्षा देनी पड़ सकती है.
पढ़ें- कोरोना बचाव के लिए राज्यपाल की पहल, पीपीई किट और एन-95 मास्क के लिए दिए 10 लाख
ये दुनिया की कठिनतम परीक्षाओं में से एक है, लेकिन मेहनत और समर्पण से तैयारी करें तो निसंदेह है आप इसमें सफल हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसमें नियमित पढ़ाई का बहुत महत्व है. उन्होंने कहा कि इस समय भी पाठ्यक्रम के साथ-साथ अखबार, मैगजीन और ज्ञानवर्धक किताबे पढ़ें. उन्होंने कहा कि गणित का किसी प्रतियोगिता में कम, किसी में ज्यादा रोल है लेकिन गणित जीवन भर आपके काम आती हैं.
एक गलती कई अवसरों से वंचित कर सकती है-
एसपी ने लोगों से कहा कि लॉकडाउन और कर्फ़्यू के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी जिम्मेदारी का परिचय दें. अनावश्यक भड़काऊ या अवांछित पोस्ट नहीं डालें. उन्होंने कहा कि कोई भी अपराध आपको परेशानी में डाल सकता है. पुलिस रिकॉर्ड में एक बार दर्ज हुआ नाम आपको नौकरी समेत कई अवसरों से वंचित कर सकता है. इसलिए सोशल मीडिया को पूरी जिम्मेदारी से हैंडल करें यह बहुत महत्वपूर्ण मंच है तो जिम्मेदारी भी उतनी ही बड़ी है यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैला रहा है या सांप्रदायिक पोस्ट कर रहा है तो उसके खिलाफ साइबर सेल यूनिट अपना काम करेगी. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन अवधि में केवल सोशल मीडिया पर अवांछित सामग्री डालने के लिए 120 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है.