चूरू. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर केंद्रीय पुलिस बल की ओर से 7 सितंबर को पोरबंदर से शुरू हुई साइकिल रैली गुरुवार शाम को चूरू पहुंची. इस साइकिल रैली में केंद्रीय पुलिस बल की सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी व असम राइफल्स सहित सात केंद्रीय सैनिक बलों के 500 जवान और 10 ऑफिसर शामिल हैं.
पढ़ें- ACCIDENT: भीलवाड़ा में यात्रियों से भरी बस टायर फटने से पलटी...एक की मौत, 10 घायल
साइकिल रैली का 2 अक्टूबर को राजघाट दिल्ली में समापन समारोह होगा. चूरू से रैली दिल्ली के लिए शुक्रवार को सुबह 8 बजे रवाना होगी. इस दौरान शहर में आदर्श विद्या मंदिर, जिला खेल स्टेडियम सहित कई स्थानों पर शहर वासियों की ओर से रैली का स्वागत किया जाएगा.
सात सितंबर को गुजरात के पोरबंदर से साइकिल रैली रवाना हुई थी. जो गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली सहित पांच राज्यों में 17 सौ किलोमीटर का सफर तय करेगी. सात सितंबर को गुजरात से रवाना हुई रैली 2 अक्टूबर को राजघाट दिल्ली पहुंचेगी. रैली का कुल 26 दिन का सफर रहेगा. इस रैली का मकसद नो वायलेंस, स्वच्छता और नो टू ड्रग्स है.