चूरू. कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाने के एएसआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीनों बदमाश एक युवक पर जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे थे.
एएसआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आए सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर गंगाराम सहित शाहरुख दिलावरखानी और हिस्ट्रीशीटर देवकरण उर्फ देवला ने अगस्त माह में एक युवक पर जानलेवा हमला किया था. आरोपी वारदात के बाद से फरार चल रहे थे. शाहरुख पर करीब आधे दर्जन से अधिक संगीन मामले भी दर्ज हैं.
पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों ने 17 अगस्त को जिला मुख्यालय की जयपुर रोड स्थित एक मोटर एजेंसी में सर्विस करवाने गए युवक पर जानलेवा हमला किया था. जानलेवा हमले की वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. जिसमें साफ देखा गया था कि बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया था.
गिरफ्तार आरोपियों ने लोहे के पाइप से पीट-पीटकर सुभाष सैनी को घायल कर दिया था. सुभाष शहर की पूनियां कॉलोनी का रहने वाला था. इसके बाद कोतवाली थाने में तीन नामजद सहित एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने हमले के मामले में कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर देवकरण उर्फ देवला को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं. शेष तीन आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है.