ETV Bharat / state

राकेश जांगिड़ पर हमला नहीं, ये भाजपा का राजनीतिक स्टंट : कांग्रेस विधायक बुडानिया - कांग्रेस विधायक बुडानिया चूरू

भाजपा प्रत्याशी रहे राकेश जांगिड़ पर हमले के प्रकरण में विधायक नरेंद्र बुडानिया का बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि भाजपा ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए मनगढ़ंत कहानी बनाई है.

churu latest hindi news, राकेश जांगिड़ पर हमला नहीं
कांग्रेस विधायक बुडानिया...
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 2:16 PM IST

तारानगर (चूरू). भाजपा प्रत्याशी रहे राकेश जांगिड़ पर हमले के प्रकरण में विधायक नरेंद्र बुडानिया का बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि भाजपा ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए मनगढ़ंत कहानी बनाई है. बुडानिया ने अस्पताल से मिली मेडिकल रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि राकेश के सिर, दिमाग, पेट में कोई चोट नहीं है, ना कहीं चोट के निशान है.

राकेश जांगिड़ पर हमले के प्रकरण में विधायक नरेंद्र बुडानिया का बयान सामने आया है...

उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के चिकित्सकों का जांगिड़ ने इलाज में सहयोग नहीं किया. इसलिए, जयपुर रैफर किया गया. बता दें कि रविवार देर शाम भाजपा विधायक प्रत्याशी रहे राकेश जांगिड़ पर वार्ड 7 में हमला किया गया. जिसमें उनके घायल होने की जानकारी सामने आई. उन्हें तारानगर से हाई सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया था. इस पूरी घटना के बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थाने पर जमा हो गए.

पढ़ें: चूरू के तारानगर निकाय चुनाव से पहले भाजपा नेता पर हमला, जयपुर रेफर

इस घटना में भाजपा ने कांग्रेस पर लगाते हुए 5 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस दौरान प्रधान संजय कस्वां, पूर्व पालिकाध्यक्ष जसवंत स्वामी सहित कांग्रेस नेता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. विधायक बुडानिया ने इस घटना को लेकर प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने कहा कि इस घटना में कुछ सच्चाई नहीं है. अगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दोष होता तो उन्हें माफ नहीं किया जाता. लेकिन, भाजपा झूठा प्रचार कर पालिका चुनाव जीतना चाहती है, जो जनता सब समझती है. आने वाले चुनाव में जनता उचित जवाब भाजपा को देगी.

तारानगर (चूरू). भाजपा प्रत्याशी रहे राकेश जांगिड़ पर हमले के प्रकरण में विधायक नरेंद्र बुडानिया का बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि भाजपा ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए मनगढ़ंत कहानी बनाई है. बुडानिया ने अस्पताल से मिली मेडिकल रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि राकेश के सिर, दिमाग, पेट में कोई चोट नहीं है, ना कहीं चोट के निशान है.

राकेश जांगिड़ पर हमले के प्रकरण में विधायक नरेंद्र बुडानिया का बयान सामने आया है...

उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के चिकित्सकों का जांगिड़ ने इलाज में सहयोग नहीं किया. इसलिए, जयपुर रैफर किया गया. बता दें कि रविवार देर शाम भाजपा विधायक प्रत्याशी रहे राकेश जांगिड़ पर वार्ड 7 में हमला किया गया. जिसमें उनके घायल होने की जानकारी सामने आई. उन्हें तारानगर से हाई सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया था. इस पूरी घटना के बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थाने पर जमा हो गए.

पढ़ें: चूरू के तारानगर निकाय चुनाव से पहले भाजपा नेता पर हमला, जयपुर रेफर

इस घटना में भाजपा ने कांग्रेस पर लगाते हुए 5 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस दौरान प्रधान संजय कस्वां, पूर्व पालिकाध्यक्ष जसवंत स्वामी सहित कांग्रेस नेता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. विधायक बुडानिया ने इस घटना को लेकर प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने कहा कि इस घटना में कुछ सच्चाई नहीं है. अगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दोष होता तो उन्हें माफ नहीं किया जाता. लेकिन, भाजपा झूठा प्रचार कर पालिका चुनाव जीतना चाहती है, जो जनता सब समझती है. आने वाले चुनाव में जनता उचित जवाब भाजपा को देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.