चूरू. प्रदेश के बहुचर्चित सादुलपुर थाना अधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के मौत मामले की जांच अब केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के की ओर से जा रही है. थानाधिकारी की मौत के लगभग एक महीने छः दिनों बाद चूरु सर्किट हाउस पहुंचे सीबीआई अधिकारियों की ओर से यहां तीसरे दिन भी चर्चा की गई तो टीम से जुड़े कुछ अधिकारी शहर के एक होटल में भी ठहरे हुए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई के अधिकारियों ने सीबी, सीआईडी के अधिकारियों से केस से जुड़ी फाइलों पर चर्चा की. सीबी सीआईडी ने केस से जुड़ी कई अहम फाइलें भी सीबीआई के अधिकारियों को सौप दी है.
वहीं सर्किट हाउस पहुंचे अधिकारियों की ओर से दिल्ली बैठे उच्च अधिकारियों को प्रतिदिन की रिपोर्ट के बारे में अवगत कराया जा रहा है. जानकारों की माने तो सीबीआई के उच्चाधिकारी गुरुवार या शुक्रवार तक चूरु पहुंच सकते हैं.
पढ़ें: चूरू में हुई झमाझम बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत
इसके अलावा अन्य अधिकारियों सहित टीम यहां आएगी जो की अलग-अलग टीमों में होकर मामले में अनुसंधान करेगी. वहीं टीम में एक साइबर एक्सपर्ट भी है जो थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के मोबाइल फ़ोन का पैटर्न लॉक को खोलने में टीम की मदद करेगा. इस मोबाइल के जरिए कई तरह की जानकारियां सीबीआई टीम के सामने आ सकती हैं, जो कि मामले को सुलझाने में सीबीआई टीम के लिए काफी मददगार साबित हो सकती हैं.
बता दें कि सादुलपुर पुलिस थाने के थाना धिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्य़ा कर ली थी. वहीं पुलिस की छान-बीन पर कोइ सोसाइड नोट नहीं मिला था. जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच पूरी गंभीरता से हो रही है.