सादुलपुर (चूरू). ददरेवा गांव के पास सोमवार रात एक बोलेरो चालक ने पशुपालक समेत भेड़ों के झुंड पर गाड़ी चढ़ा दी. जिसमे 20 भेड़ों सहित पशुपालक बन्नेसिंह की भी मौत हो गई है. घटना के बाद चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया. वहीं घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर एसआई बजरंग बिशनोई पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शव को राजकीय रेफरल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
पुलिस ने बताया कि देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि ददरेवा गांव पेट्रोल पंप के पास एक बोलेरों चालक ने गाड़ी को तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए भेड़ों के झुंड पर गाड़ी चढ़ा दी. जिससे कई भेड़ों समेत एक पशुपालक की मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
घटना स्थल का निरीक्षण कर पशुपालक बन्नेसिंह के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, घटना को लेकर किसान नेता जगतसिंह भी मौके पर पहुंचे और पशुपालक बन्नेसिंह के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की.
सालासर से आये थे पशु चराने
पशुपालक बन्ने सिंह की मौत के बाद उसके भतीजे देवाराम ने बताया कि हम सालासर से अपने ताऊ बन्ने सिंह के साथ भेड़ों को चराने के लिए राजगढ़ आए हुए थे. भेड़ चराकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं.
पढ़ेंः अलवर से 'आवाज अभियान' की शुरूआत, जिला पुलिस ने आगामी साल का बनाया कैलेंडर
सोमवार रात हम भेड़ चराने के बाद वापस जा रहे थे. इतने में ही सामने से एक बोलेरो गाड़ी काफी तेज गति में सामने से आई और भेड़ों के झुंड पर गाड़ी चढ़ा दी. इस हादसे में करीब 20 भेड़ों के साथ ताऊ बन्ने सिंह की भी गाड़ी की चपेट में आने से जान चली गई.