ETV Bharat / state

चूरू : स्कूटी से जा रहे पिता-पुत्र पर चढ़ाई कार...घायल हुए तो धारदार हथियारों से हमला

चूरू में स्कूटी सवार पिता-पुत्र को कार सवार बदमाशों ने टक्कर मार दी. आरोपियों ने घायल हुए पिता-पुत्र पर फिर से कार चढ़ाई और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया. कोतवाली थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.

पिता-पुत्र पर चढ़ाई कार
पिता-पुत्र पर चढ़ाई कार
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 10:04 PM IST

चूरू. शहर में स्कूटी सवार पिता-पुत्र को कार से टक्कर मार कर पिता पुत्र पर कार चढ़ाने का मामला सामने आया है. पिता-पुत्र को जान से मारने की नियत से कार सवार आरोपियों ने शहर के नेचर पार्क के पास इस वारदात को अंजाम दिया.

हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पिता-पुत्र को गंभीर अवस्था में लोगों ने जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी ममता सारस्वत कोतवाली थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचीं और मामले की जानकारी ली.

अस्पताल में भर्ती 58 वर्षीय महबूब थीम ने पुलिस को पर्चा बयान में बताया कि उसकी शहर के ही मोहम्मद अली से पुरानी रंजिश चल रही है. उसी के चलते आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

अस्पताल में भर्ती घायल ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि आरोपी पिछले काफी दिनों से उनके साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. मंगलवार को महबूब और उसका बेटा इकराम अस्पताल से वापस घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में नेचर पार्क के पास दो कारों में सवार होकर आए बदमाशों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी.

पढ़ें- भंवरी देवी केस : मलखान को मंत्री बनाने के लिए रची साजिश में पूरी राजनीति ही दांव पर लग गई

स्कूटी से गिरे पिता-पुत्र पर आरोपियों ने कार चढ़ाने का प्रयास किया. पीड़ित ने बताया कि आरोपी उन्हें जान से मारना चाहते थे. इसके बाद कार से निकल कर उन्होंने घायल पिता-पुत्र पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया.

पीड़ित की रिपोर्ट पर मोहम्मद अली, शफीक उर्फ बाबू, रफीक उर्फ फिकू, तौफीक, अकबर उर्फ चिमू, आमीन उर्फ पापा सहित 5-6 अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. हादसे में घायल बुजुर्ग महबूब की हालत गंभीर बनी हुई है.

चूरू. शहर में स्कूटी सवार पिता-पुत्र को कार से टक्कर मार कर पिता पुत्र पर कार चढ़ाने का मामला सामने आया है. पिता-पुत्र को जान से मारने की नियत से कार सवार आरोपियों ने शहर के नेचर पार्क के पास इस वारदात को अंजाम दिया.

हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पिता-पुत्र को गंभीर अवस्था में लोगों ने जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी ममता सारस्वत कोतवाली थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचीं और मामले की जानकारी ली.

अस्पताल में भर्ती 58 वर्षीय महबूब थीम ने पुलिस को पर्चा बयान में बताया कि उसकी शहर के ही मोहम्मद अली से पुरानी रंजिश चल रही है. उसी के चलते आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

अस्पताल में भर्ती घायल ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि आरोपी पिछले काफी दिनों से उनके साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. मंगलवार को महबूब और उसका बेटा इकराम अस्पताल से वापस घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में नेचर पार्क के पास दो कारों में सवार होकर आए बदमाशों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी.

पढ़ें- भंवरी देवी केस : मलखान को मंत्री बनाने के लिए रची साजिश में पूरी राजनीति ही दांव पर लग गई

स्कूटी से गिरे पिता-पुत्र पर आरोपियों ने कार चढ़ाने का प्रयास किया. पीड़ित ने बताया कि आरोपी उन्हें जान से मारना चाहते थे. इसके बाद कार से निकल कर उन्होंने घायल पिता-पुत्र पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया.

पीड़ित की रिपोर्ट पर मोहम्मद अली, शफीक उर्फ बाबू, रफीक उर्फ फिकू, तौफीक, अकबर उर्फ चिमू, आमीन उर्फ पापा सहित 5-6 अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. हादसे में घायल बुजुर्ग महबूब की हालत गंभीर बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.