ETV Bharat / state

रतननगर उप चुनाव में बीजेपी की जीत, निकिता गुर्जर बनी चेयरमैन - Rajasthan News

चूरू उप चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. जिले की सबसे छोटी नगर पालिका में भाजपा की निकिता गुर्जर चेयरमैन बनी.

Ratannagar by-election, Churu News
रतननगर उप चुनाव में निकिता बनी चेयरमैन
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 3:22 PM IST

चूरू. जिले की सबसे छोटी नगरपालिका रतननगर में हुए उपचुनावों में बीजेपी ने परचम लहराया है. यहां भाजपा की निकिता गुर्जर अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के सुभाष सैनी को पराजित कर चेयरमैन के पद पर काबिज हुई हैं.

उपचुनाव में निकिता गुर्जर को 13 मत मिले और कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष सैनी को साथ मत मिले हैं. 20 वार्डों वाली रतननगर नगर पालिका जिले की सबसे छोटी नगर पालिका है, जहां वार्ड 6 से निकिता गुर्जर बीजेपी प्रत्याशी थी. वहीं जीत के बाद निकिता को बधाई देने वालों का तांता लग गया. पालिका उपचुनाव के परिणाम के दौरान भारी पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद रहा.

यह भी पढ़ें. उपचुनाव को लेकर जोश में गहलोत के मंत्री चांदना, बोले- कांग्रेस को कांग्रेस हराती है, यह कहावत अब पुरानी

रतननगर में हुए उपचुनाव में यहां सहानुभूति का फैक्टर भी चला. यहां BJP ने दिवंगत पालिका चेयरमैन सत्यनारायण गुर्जर के निधन के बाद उनकी बेटी निकिता गुर्जर को ही भाजपा प्रत्याशी बनाया था. सत्यनारायण गुर्जर का पालिका चेयरमैन बनने के कुछ महीनों बाद ही मई में निधन हो गया था.

चूरू. जिले की सबसे छोटी नगरपालिका रतननगर में हुए उपचुनावों में बीजेपी ने परचम लहराया है. यहां भाजपा की निकिता गुर्जर अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के सुभाष सैनी को पराजित कर चेयरमैन के पद पर काबिज हुई हैं.

उपचुनाव में निकिता गुर्जर को 13 मत मिले और कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष सैनी को साथ मत मिले हैं. 20 वार्डों वाली रतननगर नगर पालिका जिले की सबसे छोटी नगर पालिका है, जहां वार्ड 6 से निकिता गुर्जर बीजेपी प्रत्याशी थी. वहीं जीत के बाद निकिता को बधाई देने वालों का तांता लग गया. पालिका उपचुनाव के परिणाम के दौरान भारी पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद रहा.

यह भी पढ़ें. उपचुनाव को लेकर जोश में गहलोत के मंत्री चांदना, बोले- कांग्रेस को कांग्रेस हराती है, यह कहावत अब पुरानी

रतननगर में हुए उपचुनाव में यहां सहानुभूति का फैक्टर भी चला. यहां BJP ने दिवंगत पालिका चेयरमैन सत्यनारायण गुर्जर के निधन के बाद उनकी बेटी निकिता गुर्जर को ही भाजपा प्रत्याशी बनाया था. सत्यनारायण गुर्जर का पालिका चेयरमैन बनने के कुछ महीनों बाद ही मई में निधन हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.