चूरू. विवाह समारोह में शामिल होने आए एक 40 वर्षीय युवक की आकस्मिक मौत का मामला सामने आया है. जहां चूरू के निकटवर्ती गांव जोड़ी पट्टा सात्यु के दीपचंद शर्मा अपने दोस्त की बेटी की शादी में शहर की मयूर विहार कॉलोनी में अपने परिवार सहित पहुंचे थे, लेकिन शादी के घर में खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गयी, जब दुल्हन के विदा होते ही शादी में सम्मलित होने आए रिश्तेदार दीपचंद शर्मा की मौत हो गयी. आनन फानन में जब 40 वर्षीय युवक को राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया तो चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- ETV भारत की पड़ताल : जोधपुर में एम्बुलेंस चालकों की मनमानी...अस्पताल से श्मशान तक 500 रु./ KM
जिसके बाद शादी वाले घर में कोहराम मच गया तो अस्पताल पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर थाने में मृग दर्ज कर मृतक का राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंपा. कोतवाली थाने के एएसआई वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक दुल्हन के पिता के साथ विदेश में काम करता है और धर्म भाई है. मृतक विवाह समारोह में अपनी पत्नी और मां और बच्चों के साथ आया था. युवक की मौत किन परिस्थितियों और कारणों से हुई, इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही होगा. बहरहाल पूरे मामले की जांच कोतवाली थाना पुलिस कर रही है.