ETV Bharat / state

नाबालिग को महिला ने किया फैक्ट्री मालिक के हवाले...फिर वो ले गया पंजाब...दो युवकों ने किया कुकर्म - Rajasthan

जिले में नाबालिग के साथ कुकर्म की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक महिला नाबालिग को बहला फुसला कर अजय नाम के शख्स को सौंप दिया. जिसके बाद अजय ने नाबालिग के साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया.

नाबालिग के साथ कुकर्म का मामला
author img

By

Published : Feb 5, 2019, 12:03 PM IST

चूरू. जिले में नाबालिग के साथ कुकर्म की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक महिला नाबालिग को बहला फुसला कर अजय नाम के शख्स को सौंप दिया. जिसके बाद अजय ने नाबालिग के साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया.


खबर के मुताबिक मामला खरीद फरोख्त और बंधक बनाकर कुकर्म करने का है. ऐसे में पीड़ित के परिजन मंगलवार चुरू पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे.
हालांकि मामले में अभी तक कोई ठोस पुलिस की कारवाई नहीं हुई है. पीड़ित मासूम के परिजनों के साथ आए एडवोकेट हरदीप ने भी गम्भीर आरोप लगाए हैं. वकील ने कहा कि मामले में कुछ लोगों के राजनैतिक दबाव के चलते अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई है.

मासूम के परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक चूरू से गुहार लगाने आए एडवोकेट हरदीप ने बताया की मासूम को अजय पंजाब के ब्लाडा गांव ले गया जहां फैक्ट्री है. वहां मासूम को बंधक बना कर रखा गया. मासूम ने परिजनों को ये भी बताया की वहां गंगानगर का भी एक लड़का है. अजय नाम का युवक और फैक्ट्री मालिक का बेटा दोनों उनके साथ कुकर्म किया.

undefined
नाबालिग के साथ कुकर्म का मामला

undefined
सोमवार मौका पाकर फैक्ट्री से मासूम और गंगानगर का जो बच्चा बताया जा रहा है दोनों वहां से भाग निकले और जाकल रेल्वे स्टेशन पहुंचे. वहां पर नाबालिग मासूम रोया तो लोगों ने नाबालिग मासूम को गार्ड के हवाले किया. जिस पर सूचना पर जिले की सिद्धमुख पुलिस पहुंची और मासूम को वहां से लेकर चूरू आई. जहां आज नाबालिग मासूम को बाल सुधार समिति के समक्ष पेश किया गया. लेकिन, सिद्धमुख पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल नहीं करवाया. जिस पर पीड़ित परिजन आज न्याय की गुहार लगाने चूरू पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंचे.

चूरू. जिले में नाबालिग के साथ कुकर्म की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक महिला नाबालिग को बहला फुसला कर अजय नाम के शख्स को सौंप दिया. जिसके बाद अजय ने नाबालिग के साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया.


खबर के मुताबिक मामला खरीद फरोख्त और बंधक बनाकर कुकर्म करने का है. ऐसे में पीड़ित के परिजन मंगलवार चुरू पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे.
हालांकि मामले में अभी तक कोई ठोस पुलिस की कारवाई नहीं हुई है. पीड़ित मासूम के परिजनों के साथ आए एडवोकेट हरदीप ने भी गम्भीर आरोप लगाए हैं. वकील ने कहा कि मामले में कुछ लोगों के राजनैतिक दबाव के चलते अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई है.

मासूम के परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक चूरू से गुहार लगाने आए एडवोकेट हरदीप ने बताया की मासूम को अजय पंजाब के ब्लाडा गांव ले गया जहां फैक्ट्री है. वहां मासूम को बंधक बना कर रखा गया. मासूम ने परिजनों को ये भी बताया की वहां गंगानगर का भी एक लड़का है. अजय नाम का युवक और फैक्ट्री मालिक का बेटा दोनों उनके साथ कुकर्म किया.

undefined
नाबालिग के साथ कुकर्म का मामला

undefined
सोमवार मौका पाकर फैक्ट्री से मासूम और गंगानगर का जो बच्चा बताया जा रहा है दोनों वहां से भाग निकले और जाकल रेल्वे स्टेशन पहुंचे. वहां पर नाबालिग मासूम रोया तो लोगों ने नाबालिग मासूम को गार्ड के हवाले किया. जिस पर सूचना पर जिले की सिद्धमुख पुलिस पहुंची और मासूम को वहां से लेकर चूरू आई. जहां आज नाबालिग मासूम को बाल सुधार समिति के समक्ष पेश किया गया. लेकिन, सिद्धमुख पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल नहीं करवाया. जिस पर पीड़ित परिजन आज न्याय की गुहार लगाने चूरू पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंचे.
Intro:नॉट मासूम नाबालिग है। चेहरा न दिखाए_और मासूम की पहचान भी उजागर ना हो

चूरू_जिले में नाबालिग मासूम के साथ कुकर्म की घटना सामने आयी जानकारी अनुसार नाबालिग को एक महिला बहला फुसला पहले तो सिद्धमुख ले गयी फिर गोगामेड़ी ले गयी वहां पर महिला ने मासूम को अजय नाम के एक व्यक्ति को सुपुर्द कर दिया मामला अब खरीद फरोख्त का या बंधक बना कुकर्म का होने का है। मामला गम्भीर है। मासूम के परिजन आज चूरू पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने पहुँचे है।

मामले में अभी तक कोई ठोस पुलिस की कारवाई नही हुई पीड़ित मासूम के परिजनों के साथ आये एडवोकेट हरदीप ने भी गम्भीर आरोप लगाए हैं।कहा है मामले में कुछ लोगो के राजनैतिक दबाव के चलते अभी तक कोई कारवाई नही हुई है।


Body:मासूम के परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक चूरू से गुहार लगाने आये एडवोकेट हरदीप ने बताया की मासूम को अजय पंजाब के ब्लाडा गांव ले गया जहां फैक्ट्री है। जहां मासूम को बंधक बना कर रखा गया मासूम ने परिजनों को यह भी बताया की वह गंगानगर का भी एक लड़का है वहां अजय नाम का युवक व फैक्ट्री मालिक का बेटा दोनों उनके साथ कुकर्म करते कल मौका पाकर फैक्ट्री से मासूम और गंगानगर का जो बच्चा बताया जा रहा है वह दोनों वहां से भाग निकले और जाकल रेल्वे स्टेशन पहुँचे वहां पर नाबालिग मासूम रोया तो लोगो ने नाबालिग मासूम को गार्ड के हवाले किया जिस पर सूचना पर जिले की सिद्धमुख पुलिस पहुँची और मासूम को वहां से लेकर चूरू आयी जहां आज नाबालिग मासूम को बाल सुधार समिति के समक्ष पेश किया गया लेकिन सिद्धमुख पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल नही करवाया जिस पर पीड़ित परिजन आज न्याय की गुहार लगाने चूरू पुलिस अधीक्षक के यहां पहुँचे।


Conclusion:मामला गम्भीर है। मासूम के साथ कुकर्म की घटना हुई है या नही यह तो मेडिकल जांच में ही पता चलेगा लेकिन परिजनों के आरोप गम्भीर है और पुलिस को मामले में तत्प्रता और गम्भीरता दिखाने की जरूरत है।अगर मासूम के साथ गलत काम हुआ है। तो पुलिस को तुरन्त आरोपितों की तलाश कर गिरफ्तर करना चाहिए

बाईट_हरदीप एडवोकेट,पीड़ित पक्ष के साथ आये
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.