चूरू. कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे से निपटने में चिकित्सा विभाग के डॉक्टर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ और लॉकडाउन की पालना करवाने में जुटे पुलिस महकमा सीधे फ्रंटलाइन में काम कर रहे हैं. चूरू पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि वो और उनकी टीम इस दौरान कैसे काम कर रही हैं.
एसपी तेजस्विनी गौतम का कहना है कि लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही हैं.
वहीं घरों में रह रहे लोगों के लिए ऑनलाइन कंपटीशन करवा रही हैं. इसके साथ ही सेलेब्रिटीज से ऑनलाइन मिलवाने जैसे नवाचार भी कर रही हैं. जो पुलिस के जवान कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका वाले स्थानों पर तैनात हैं उनके बचाव के लिए सुरक्षा उपकरण और मेडिसिन की भी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है. एसपी तेजस्विनी गौतम का कहना है कि लॉकडाउन का पालना करवाने का मकसद लोगों का जीवन सुरक्षित रखना हैं. बता दें कि चूरू में 90 फिसदी लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. फिर भी जो उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही हैं. कार्रवाई के तहत अब तक 63 एफआईआर दर्ज हुए है, 170 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तो और करीब 4500 वाहन जब्त किए गए हैं.
पढ़ेंः सोमवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन शुरू, सीएम के मुताबिक कुछ ऐसी रहेगी व्यवस्था
एसपी तेजस्विनी गौतम का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में ही कैद हो गए हैं. ऐसे में कई लोग डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं. पुलिस ने लोगों को व्यस्त रखने के लिए और उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए ऑनलाइन कंपटीशन शुरू किया हैं. जिसके तहत तीन साल से बड़ी आयु के व्यक्ति विभिन्न कैटेगरी में जैसे चित्रकला, म्यूजिक और दूसरी एक्टिविटीज में ऑनलाइन भाग ले सकेंगे.
पढ़ेंः कोरोना कालचक्र पेट पर पड़ रहा भारी, सहरिया परिवार 'महुआ' खाने को मजबूर
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चूरू पुलिस के फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड करना होगा. इसके तहत अब तक पुलिस को पांच हजार आवेदन आ चुके हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 3 मई है. इसके साथ ही नामी-गिरामी सेलिब्रिटीज के लाइव सेशन भी करवाए जा रहे हैं. जिसमें थिएटर, स्पोर्ट्स और प्रशासनिक सेवा के व्यक्ति मोटिवेशन स्पीच देते हैं. एसपी तेजस्विनी गौतम का कहना है कि पुलिसकर्मी कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार नहीं हो इसके लिए मास्क उपलब्ध करवाये गए हैं. इसी के साथ इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष विभाग की तरफ से बनाया गया काढ़ा भी पुलिसकर्मियों को पिलाया जा रहा हैं.