चूरू. जिले के भालेरी गांव के पास सोमवार को अचानक एक पिकअप पलट गई. हादसे में 4 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को निजी वाहन की मदद से राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ, जब गांव रिबिया रहने वाला इंद्राज अपनी बहन रोशनी को पिकअप गाड़ी से उसके ससुराल भनीण गांव छोड़ने जा रहा था. तभी भालेरी गांव के पास सामने से आए आवारा पशु को बचाने के चक्कर मे पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी गई और गाड़ी में सवार सभी सदस्य घायल हो गए.
हादसे के वक्त पिकअप गाड़ी में इंद्राज और उसकी बहन रोशनी सहित इंद्राज की दो भांजिया भी सवार थी. जिन्हें काफी चोटें आई हैं. जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल हुआ इंद्राज अपनी बहन को भनीण गांव मतदान के लिए छोड़ने जा रहा था. वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस आपातकालीन वार्ड पहुंची और मामले की जानकारी ली.
नाबालिक ने खाया जहर
दूधवाखारा थानांतर्गत 16 साल की एक नाबालिक ने जहर खा लिया. जिसके बाद तबियत बिगड़ने पर बालिका को चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल लाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग बालिका ने कीटनाशक का सेवन उस वक्त किया जब उसके परिजन खेत में गए हुए थे. पीछे से घर पर बालिका ने कीटनाशक का सेवन कर लिया. बहरहाल बालिका ने किन कारणों से यह सेवन किया इसका खुलासा नहीं हुआ है. बालिका की स्थिति स्थिर है.