अलवर: प्रदेश में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी हथियाने का सिलसिला अभी थम नहीं पाया है. अब अलवर जिले में फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौकरी पाने वाले 8 शारीरिक शिक्षकों को उनके दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर बर्खास्त किया गया है. वहीं चार शारीरिक शिक्षकों के खिलाफ मामले में जांच चल रही है. जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के अनुसार प्रदेश में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने वाले शारीरिक शिक्षकों की संख्या करीब 244 पाई गई है. इनमें से 12 शारीरिक शिक्षक अलवर जिले के भी शामिल हैं.
शिक्षा विभाग व कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने वाले शारीरिक शिक्षकों के खिलाफ जांच की जा रही है. जांच के दौरान प्रदेश में विभिन्न जिलों के 321 अभ्यर्थियों के दस्तावेज में विसंगतियां मिली हैं. जिसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड व जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से दस्तावेजों की जांच शुरू की गई. इसमें 244 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में गड़बड़ी कर नियुक्ति प्राप्त करना पाया गया.
पढ़ें: फर्जी डिग्री गिरोह का सरगना पीटीआई चढ़ा SOG के हत्थे, सामने आया ये बड़ा खुलासा - FAKE DEGREE CASE
अलवर जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि शारीरिक शिक्षक भर्ती में अलवर जिले के 8 ऐसे अभ्यर्थी हैं, जो एसओजी प्रकरण से जुड़े हुए हैं. उन पर कार्रवाई कर बर्खास्त किया गया है. इस प्रकरण की रिपोर्ट निदेशालय बीकानेर को भिजवाई गई है. उन्होंने कहा कि अभी अन्य 4 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच इस मामले में की जा रही है. जांच के बाद इन पर निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी कर्मचारी चयन बोर्ड के मानकों पर खरे नहीं उतरे, जिसके चलते उनके खिलाफ बर्खास्त की कार्रवाई की गई है.
पढ़ें: फर्जी डिग्री से हथियाई पीटीआई की नौकरी, अब एसओजी ने महिला को किया गिरफ्तार - PTI EXAM 2022
उन्होंने बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा संदिग्ध पीटीआई परीक्षा के अभ्यर्थियों की विस्तृत जांच की गई. जिसमें पाया गया कि कुछ सफल अभ्यर्थियों के पास यूनिवर्सिटी का वैद्य प्रमाण पत्र नहीं होना, कुछ का रिजल्ट परीक्षा के बाद में आना सहित कुछ अन्य गड़बड़ियां मिली. इस पर कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से गहनता से जांच की गई. इसके बाद अलवर के संदिग्ध पीटीआई अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए व व्यक्तिगत सुनवाई की गई. इसके बाद 8 अभ्यर्थियों को संदिग्ध मानते हुए इन पर कार्रवाई की गई. वहीं अन्य चार अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है.