ETV Bharat / state

अभिमन्यु पूनिया बोले- मुख्यमंत्री हारे हुए प्रत्याशियों को विधायक मान रहे, इनके राज में हर वर्ग परेशान - YOUTH CONGRESS

युवा कांग्रेस के नवनियुक्त स्टेट को-ऑर्डिनेटर की बैठक. दिल्ली चुनाव में दी जाएगी जिम्मेदारी.

Youth Congress Meeting
युवा कांग्रेस के नवनियुक्त स्टेट को-ऑर्डिनेटर की बैठक (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 22, 2025, 5:35 PM IST

जयपुर: युवा कांग्रेस में 94 नवनियुक्त स्टेट को-ऑर्डिनेटर की बैठक बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुई. इन्हें अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में संगठन को ब्लॉक से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही इन स्टेट को-ऑर्डिनेटर और अन्य पदाधिकारियों की दिल्ली चुनाव में भी ड्यूटी लगाई जाएगी. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हारे हुए प्रत्याशियों को विधायक मान रहे हैं. इनके राज में युवा रोजगार के लिए, किसान एमएसपी के लिए और व्यापारी जीएसटी से परेशान हैं. बैठक में प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद, कार्यकारी अध्यक्ष सुधींद्र मूंड, यशवीर सूरा, प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा भार्गव, संगठन प्रभारी अरबाब खान, मीडिया विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष उज्ज्वल शर्मा, प्रदेश सचिव रवि सिगदार और प्रदेश सचिन शुभम मीणा आदि मौजूद रहे.

अभिमन्यु पूनिया का बड़ा बयान, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

हर को-ऑर्डिनेटर को एक विधानसभा का जिम्मा : अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि युवा कांग्रेस ने 94 स्टेट को-ऑर्डिनेटर बनाए हैं, जिन्हें एक-एक विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है. हमने 94 विधानसभाओं में स्टेट को-ऑर्डिनेटर लगाए हैं. उनका जिम्मा विधानसभा में ब्लॉक और बूथ स्तर पर युवा कांग्रेस को मजबूत करना और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता तैयार करना है. पहली बार युवा कांग्रेस ने संगठन को बूथ स्तर पर ले जाने का काम किया है. आगामी दिनों में युवा कांग्रेस का महा सम्मेलन किया जाएगा.

संगठन की मजबूती के लिए शुरू किया काम : पूनिया बोले- हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेलगावी में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पिछले दिनों कहा था कि 2025 संगठन को मजबूत करने का साल है. उसी के तहत युवा कांग्रेस ने अपना काम चालू कर दिया है. युवा कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने और सरकार को घेरने के लिए कटिबद्ध है. इस सरकार की योजनाएं न किसान के पक्ष में है और न ही नौजवान और व्यापारियों के पक्ष में. आमजन बेहाल है. नौजवान नौकरी को लेकर परेशान है. किसान एमएसपी को लेकर और व्यापारी जीएसटी से परेशान है. हम सड़क से सदन तक सरकार को घेरेंगे.

पढ़ें : युवा कांग्रेस ने बनाए स्टेट को-ऑर्डिनेटर, विधानसभा क्षेत्रवार जिम्मेदारी सौंपी, पहली सूची जारी - YOUTH CONGRESS APPOINTMENTS

सभी 200 सीट पर लगाएंगे को-ऑर्डिनेटर : उन्होंने कहा कि सरकार बैकफुट पर है. विपक्ष की बात सुनने को तैयार नहीं है. जो प्रत्याशी चुनाव हार गए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री विधायक मान रहे हैं. जीते हुए विधायकों को मुख्यमंत्री विधायक नहीं मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा का मामला हो या नौजवानों की नौकरी को लेकर युवा कांग्रेस लगातार उनकी आवाज बुलंद करती रहेगी. संगठन को मजबूत करने के लिए सभी 200 विधानसभाओं में को-ऑर्डिनेटर बनाकर उन्हें विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी दी जाएगी.

दिल्ली चुनाव में देंगे प्रचार का जिम्मा : बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने कहा कि सभी नवनियुक्त समन्वयक व प्रभारी अपनी विधानसभा में संगठन को मजबूत करें. प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि युवा कांग्रेस बूथ स्तर तक कमेटी बनाएगी. दिल्ली चुनाव में भी इन समन्वयकों को पार्टी के प्रचार का जिम्मा दिया जाएगा. कार्यकारी अध्यक्ष सुधींद्र मूंड ने कहा कि सभी समन्वयक युवा कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए जी-जान से जुट जाएं. कार्यकारी अध्यक्ष यशवीर सूरा ने कहा कि विधानसभा प्रभारी जल्द अपने-अपने क्षेत्र में काम संभालें.

जयपुर: युवा कांग्रेस में 94 नवनियुक्त स्टेट को-ऑर्डिनेटर की बैठक बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुई. इन्हें अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में संगठन को ब्लॉक से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही इन स्टेट को-ऑर्डिनेटर और अन्य पदाधिकारियों की दिल्ली चुनाव में भी ड्यूटी लगाई जाएगी. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हारे हुए प्रत्याशियों को विधायक मान रहे हैं. इनके राज में युवा रोजगार के लिए, किसान एमएसपी के लिए और व्यापारी जीएसटी से परेशान हैं. बैठक में प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद, कार्यकारी अध्यक्ष सुधींद्र मूंड, यशवीर सूरा, प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा भार्गव, संगठन प्रभारी अरबाब खान, मीडिया विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष उज्ज्वल शर्मा, प्रदेश सचिव रवि सिगदार और प्रदेश सचिन शुभम मीणा आदि मौजूद रहे.

अभिमन्यु पूनिया का बड़ा बयान, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

हर को-ऑर्डिनेटर को एक विधानसभा का जिम्मा : अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि युवा कांग्रेस ने 94 स्टेट को-ऑर्डिनेटर बनाए हैं, जिन्हें एक-एक विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है. हमने 94 विधानसभाओं में स्टेट को-ऑर्डिनेटर लगाए हैं. उनका जिम्मा विधानसभा में ब्लॉक और बूथ स्तर पर युवा कांग्रेस को मजबूत करना और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता तैयार करना है. पहली बार युवा कांग्रेस ने संगठन को बूथ स्तर पर ले जाने का काम किया है. आगामी दिनों में युवा कांग्रेस का महा सम्मेलन किया जाएगा.

संगठन की मजबूती के लिए शुरू किया काम : पूनिया बोले- हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेलगावी में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पिछले दिनों कहा था कि 2025 संगठन को मजबूत करने का साल है. उसी के तहत युवा कांग्रेस ने अपना काम चालू कर दिया है. युवा कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने और सरकार को घेरने के लिए कटिबद्ध है. इस सरकार की योजनाएं न किसान के पक्ष में है और न ही नौजवान और व्यापारियों के पक्ष में. आमजन बेहाल है. नौजवान नौकरी को लेकर परेशान है. किसान एमएसपी को लेकर और व्यापारी जीएसटी से परेशान है. हम सड़क से सदन तक सरकार को घेरेंगे.

पढ़ें : युवा कांग्रेस ने बनाए स्टेट को-ऑर्डिनेटर, विधानसभा क्षेत्रवार जिम्मेदारी सौंपी, पहली सूची जारी - YOUTH CONGRESS APPOINTMENTS

सभी 200 सीट पर लगाएंगे को-ऑर्डिनेटर : उन्होंने कहा कि सरकार बैकफुट पर है. विपक्ष की बात सुनने को तैयार नहीं है. जो प्रत्याशी चुनाव हार गए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री विधायक मान रहे हैं. जीते हुए विधायकों को मुख्यमंत्री विधायक नहीं मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा का मामला हो या नौजवानों की नौकरी को लेकर युवा कांग्रेस लगातार उनकी आवाज बुलंद करती रहेगी. संगठन को मजबूत करने के लिए सभी 200 विधानसभाओं में को-ऑर्डिनेटर बनाकर उन्हें विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी दी जाएगी.

दिल्ली चुनाव में देंगे प्रचार का जिम्मा : बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने कहा कि सभी नवनियुक्त समन्वयक व प्रभारी अपनी विधानसभा में संगठन को मजबूत करें. प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि युवा कांग्रेस बूथ स्तर तक कमेटी बनाएगी. दिल्ली चुनाव में भी इन समन्वयकों को पार्टी के प्रचार का जिम्मा दिया जाएगा. कार्यकारी अध्यक्ष सुधींद्र मूंड ने कहा कि सभी समन्वयक युवा कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए जी-जान से जुट जाएं. कार्यकारी अध्यक्ष यशवीर सूरा ने कहा कि विधानसभा प्रभारी जल्द अपने-अपने क्षेत्र में काम संभालें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.