चूरू. सदर थाना पुलिस ने 24 फरवरी को जिला मुख्यालय पर हुई व्यापारी से स्कूटी और मोबाइल लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने दुकान से घर जा रहे व्यापारी के साथ रात के अंधेरे में शहर के आरओबी के पास मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
पीड़ित की ओर से मामला दर्ज होने के बाद चूरू एसपी के निर्देश पर सदर थानाधिकारी अमित स्वामी ने एएसआई ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और आरोपियों की तलाश शुरू की तो मुखबिर की सूचना पर पता लगा कि आरोपी लूट की गई स्कूटी को पंजाब में बेचने की फिराक में है.
जिस पर सदर थाना पुलिस की टीम ने मोजेवाला पंजाब निवासी सुखवीर सिंह और चूरू निवासी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया और आरोपियो के कब्जे से लूटी गयी स्कूटी को बरामद किया है. सदर थाना पुलिस ने आरोपियों को न्यालय में पेश किया जहां न्यालय ने आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दे दिए.
बरहाल पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपियो ने इससे पहले और कहां-कहां वारदात को अंजाम दिया है. वही इस मामले में पुलिस ने चूरू निवासी एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इसी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर इस लूट की वारदात का खुलासा कर चुकी है.