चित्तौड़गढ़. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में नहाने गए एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो (youth died due to drowning in river) गई. उस दौरान उसकी बहन भी उसके साथ थी. लेकिन वह यह देखकर घबरा गई और चिल्लाने लगी. इस बीच लोगों की भीड़ मौके पर जाम हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक को पानी से बाहर निकाला कर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने बताया कि मृतक शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र निवासी संतोष उर्फ नाना पुत्र लक्ष्मण भील है. मृतक युवक अपनी बहन के साथ नई पुलिया के पास गंभीर नदी पर नहाने गया था. इस दौरान संतोष का पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरा. बहन के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़ पड़े और उसे बाहर निकाला. प्रारंभिक सूचना के अनुसार दोनों ही भाई-बहन शराब के नशे में थे. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी बहन वहां से भाग खड़ी हुई. जिसे पुलिस ने पकड़ा और मृतक के बारे में पूछताछ की तो सामने आया कि वह उसका भाई है.
पढ़ें: सिरोही: दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत
फिलहाल कोतवाली पुलिस की ओर से मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस के अनुसार दोनों ही शहर में पुराने कपड़े बेचने का काम करते थे.