चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में स्थित गंभीरी बांध के पेटे में रविवार को एक युवक का शव वाटर वर्क्स की केबिन में फंदे पर लटका मिला. प्रारंभिक तौर पर पुलिस युवक के आत्महत्या करने की बात कह रही है. यह भी जानकारी मिली है कि करीब 1 वर्ष पूर्व भी इस युवक के पिता की इसी स्थान पर करंट लगने से मौत हो गई थी. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
निंबाहेड़ा सदर थाना अधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि निम्बाहेड़ा नगर में पेयजल आपूर्ति के लिए गंभीरी बांध के पेटे में वाटर वर्क्स की ओर से नलकूप लगाए हुए हैं. यहां से निंबाहेड़ा नगर में पेयजल आपूर्ति के लिए वाटर वर्क्स का केबिन बना हुआ है और मोटरें लगी हुई है. यहां से पाइप लाइन से पानी निम्बाहेड़ा नगर में पेयजल आपूर्ति होती है. बांध के पेटे में वाटर वर्क्स की केबिन बनी हुई है, जहां मोटर चलाने के लिए निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र के पुठवाड़ गांव निवासी राहुल (21) पुत्र धनराज नायक ठेकाकर्मी के रूप में काम करता था.
पढ़ें- सिक्के डालो, कपड़े की थैली पाओ, अब एटीएम उगलेगा कपड़े की थैलियां
रविवार को निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस को सूचना मिली कि राहुल ने वाटर वर्क्स की केबिन में ही तौलिए का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली है. इसकी सूचना मिलने के बाद हेड कांस्टेबल बाबूलाल चौधरी को कार्रवाई के लिए मौके पर भेजा गया. पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को नीचे उतरवाया. मौके पर केबिन में जांच की और राहुल के कपड़ो की भी तलाशी ली. लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. प्रारंभिक जांच में राहुल के आत्महत्या करने की बाद सामने आई है. शरीर पर कहीं भी चोट का निशान सामने नहीं आया है. पुलिस ने शव को बाद में निंबाहेड़ा चिकित्सालय पहुंचाया. यहां राहुल के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने संदिग्ध मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है. निम्बाहेड़ा चिकित्सालय में शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.
इधर, जानकारी मिली है कि राहुल के पिता धनराज नायक की भी यहीं वाटर वर्क्स की केबिन में काम करने के दौरान एक वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी. यहां काम करते समय धनराज नायक को करंट लग गया था. धनराज नायक वाटर वर्क्स में ठेकाकर्मी के रूप में कार्य करता था. धनराज की मृत्यु के बाद वाटर वर्क्स में इसके ही पुत्र राहुल को ठेकाकर्मी के रूप में नियुक्ति दी गई थी. एक वर्ष से राहुल यहां काम कर रहा था. पुलिस ने परिजनों से भी बातचीत की है, लेकिन आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है.