चित्तौड़गढ़. जिला विशेष टीम और चंदेरिया थाना पुलिस ने एटीएम लूट की योजना बनाते अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो इनामी बदमाशों सहित कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से दो पिस्तौल, कारतूस, तलवार सहित कई हथियार बरामद भी किए हैं. पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी हुई है.
गिरोह का खुलासा पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने शुक्रवार शाम प्रेस कांफ्रेंस में किया. चंदेरिया थाने में हुई प्रेस कांफ्रेंस में कार्रवाई को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिला विशेष टीम के प्रभारी शिवलाल मीणा और चंदेरिया थानाधिकारी अनिल जोशी को इस मामले में सूचना मिली थी.
पढ़ेंः चूरू में 2 नए Corona Positive केस, मरीजों की संख्या हुई 9, सभी तबलीगी जमात से
पुलिस को पता चला कि चंदेरिया में एक फैक्ट्री के पास हथियार बंद बदमाश बैठे हुए हैं, जो एसबीआई बैंक चंदेरिया का एटीएम लूटने की योजना बना रहे हैं. इसकी सूचना मिलने पर संयुक्त टीम का गठन किया और सशस्त्र जाब्ते को कार्रवाई के लिए मौके पर भेजा. यहां पुलिस ने घेरा देकर एटीएम पर डकैती डालने की योजना बना रहे बदमाशों को दबोच लिया.
पुलिस ने कुल आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने कई वारदातें करने का भी खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से दो पिस्टल, जिंदा कारतूस, तलवार गैस कटर सहित अन्य हथियार भी बरामद किए हैं.
पढ़ेंः 3rd day Curfew: चूरू में अब आसमान से भी शहर पर पैनी नजर, Drone से निगरानी
उन्होंने बताया कि गिरोह की धरपकड़ में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशन में विशेष टीम में प्रभारी शिवलाल मीणा, चंदेरिया थाना प्रभारी अनिल जोशी, सहायक निरीक्षक गोवर्धन लाल सहित कई पुलिस के जवान शामिल रहे.