ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: बेगूं में सब्जी विक्रेताओं का प्रदर्शन, हड़ताल पर उतरे - सब्जी मंडी

लॉकडाउन के इस दौर में चित्तौड़गढ़ के बेगूं नगरपालिका क्षेत्र में तीन दिन पहले बाजार खोले गए. जिसके बाद सब्जी विक्रेताओं को उनकी पुरानी जगह से हटा दिया गया. जिसको लेकर सब्जी विक्रेता हड़ताल पर चले गए हैं. साथ ही उन्होंने इस मामले में तहसीलदार से भी मुलाकात की और हड़ताल पर रहने की चेतावनी भी दी.

rajasthan news, चित्तौड़गढ़ की खबर
बेगूं में सब्जी विक्रेताओं का प्रदर्शन
author img

By

Published : May 21, 2020, 7:23 PM IST

चितौड़गढ़. जिले की बेगूं नगरपालिका क्षेत्र में रहने वाले सब्जी विक्रेता हड़ताल पर उतर आए हैं. उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में गुरुवार को भी दुकानें नहीं खोली है. साथ ही मांगे नहीं माने जाने तक आगे भी हड़ताल पर रहने की चेतावनी दी है. ऐसे में बेगूं में लॉकडाउन के इस दौर में लोगों के घरों में हरी सब्जी का संकट पैदा हो गया है. अपनी मांग के समर्थन में सब्जी विक्रेताओं ने तहसीलदार से भी भेंट की है.

जानकारी के अनुसार बेगूं में काफी दिनों बाद तीन दिन पहले ही बाजार खुले थे. वहीं, जहां पहले सब्जी विक्रेता बैठते थे वहां से उन्हें हटा दिया गया. ऐसे में नए स्थान पर बैठने से सब्जी विक्रेताओं ने इनकार कर दिया. बेगूं नगर के सब्जी विक्रेताओं ने अपनी मांगे नहीं मानने पर अनिश्चित हड़ताल की चेतावनी दी है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः पेट्रोल पंप लूट कर भाग रहे बदमाशों की कार पेड़ से टकराई, तीन गिरफ्तार

सब्जी विक्रेताओं ने गुरुवार को तहसीलदार गोपाल बंजारा से मिल कर पहले वाली जगह पर ही फिर से सब्जी मंडी संचालित करने की मांग की. साथ ही सब्जी विक्रेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर इन सब्जी विक्रेताओं की बात नहीं मानी गयी तो अनिश्चित हड़ताल कर सब्जी और फल की दुकाने बन्द रखी जाएगी. इधर, गुरुवार को भी बेगूं में सब्जी और फल विक्रेताओं ने अपनी दुकानें बंद रखी है. ऐसे में बेगूं नगरपालिका क्षेत्र के घरों में हरी सब्जी को लेकर संकट खड़ा ही सकता है.

चितौड़गढ़. जिले की बेगूं नगरपालिका क्षेत्र में रहने वाले सब्जी विक्रेता हड़ताल पर उतर आए हैं. उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में गुरुवार को भी दुकानें नहीं खोली है. साथ ही मांगे नहीं माने जाने तक आगे भी हड़ताल पर रहने की चेतावनी दी है. ऐसे में बेगूं में लॉकडाउन के इस दौर में लोगों के घरों में हरी सब्जी का संकट पैदा हो गया है. अपनी मांग के समर्थन में सब्जी विक्रेताओं ने तहसीलदार से भी भेंट की है.

जानकारी के अनुसार बेगूं में काफी दिनों बाद तीन दिन पहले ही बाजार खुले थे. वहीं, जहां पहले सब्जी विक्रेता बैठते थे वहां से उन्हें हटा दिया गया. ऐसे में नए स्थान पर बैठने से सब्जी विक्रेताओं ने इनकार कर दिया. बेगूं नगर के सब्जी विक्रेताओं ने अपनी मांगे नहीं मानने पर अनिश्चित हड़ताल की चेतावनी दी है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः पेट्रोल पंप लूट कर भाग रहे बदमाशों की कार पेड़ से टकराई, तीन गिरफ्तार

सब्जी विक्रेताओं ने गुरुवार को तहसीलदार गोपाल बंजारा से मिल कर पहले वाली जगह पर ही फिर से सब्जी मंडी संचालित करने की मांग की. साथ ही सब्जी विक्रेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर इन सब्जी विक्रेताओं की बात नहीं मानी गयी तो अनिश्चित हड़ताल कर सब्जी और फल की दुकाने बन्द रखी जाएगी. इधर, गुरुवार को भी बेगूं में सब्जी और फल विक्रेताओं ने अपनी दुकानें बंद रखी है. ऐसे में बेगूं नगरपालिका क्षेत्र के घरों में हरी सब्जी को लेकर संकट खड़ा ही सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.