ETV Bharat / state

Road Accident in Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ में अनियंत्रित होकर पलटी कार, सवार लोगों को बाहर निकालने के बाद लगी आग, 3 की हालत गंभीर - चित्तौड़गढ़ में अनियंत्रित होकर पलटी कार

चित्तौड़गढ़ में रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना के बाद कुछ देर बाद ही कार में (Uncontrollable car overturned in Chittorgarh ) आग लग गई.

Road Accident in Chittorgarh
Road Accident in Chittorgarh
author img

By

Published : May 14, 2023, 5:16 PM IST

Updated : May 14, 2023, 10:34 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के कपासन रोड पर चंदेरिया थाना क्षेत्र में रविवार को चित्तौड़गढ़ की ओर आ रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीयों की मदद से कार में सवार लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला गया. इसके बाद देखते ही देखते कार में आग लग गई और कार धू-धूकर जल उठी. घटना के दौरान कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय ले जाया गया. बताया गया कि हादसे में एक महिला और दो पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हैं.

हादसे के चश्मदीदों ने बताया कि उदयपुर रोड की ओर से कार तेज गति से चित्तौड़गढ़ की ओर जा रही थी. इस बीच नारेला गांव के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह से कार का शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. बताया गया कि दुर्घटना के दौरान कार में कुल 8 लोग सवार थे. जिनमें 3 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल रही.

इसे भी पढ़ें - Road Accident in Alwar : शादी समारोह में आए बालक को पिकअप गाड़ी ने मारी टक्कर, मौत

ग्रामीणों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और एक बच्चे सहित तीन लोगों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया. कार सवार दिनेश पुत्र सोहनलाल प्रजापत और अणछी पत्नी कमलेश प्रजापत की हालत गंभीर बताई जा रही है. जबकि बच्चे को मामूली चोट आई है. दुर्घटना में घायल दिनेश प्रजापत ने बताया कि वे लोग घूमने के लिए राजसमंद के देवगढ़ से चित्तौड़गढ़ आ रहे थे, तभी अचानक कार अनियंत्रित हो गई और पलट गई, हालांकि, ग्रामीणों ने उन्हें कार से निकाल लिया, लेकिन उसके तुरंत बाद गर्मी के चलते कार में आग लग गई और कार धू-धूकर जल गई.

वहीं, दोपहर बाद रिपोर्ट पर चंदेरिया पुलिस हॉस्पिटल पहुंची. घायलों में इसर मंड देवगढ़ निवासी शांतिलाल प्रजापत, कमलेश प्रजापत, अगछी बाई, दिनेश प्रजापत, लक्ष्मी बाई, सुमन प्रजापत, भाविका पुत्री कमलेश, शिवांश पुत्र कमलेश, लोकेश पुत्र दिनेश और कोमल पुत्र दिनेश शामिल है. रिपोर्ट के साथ ही पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

चित्तौड़गढ़. जिले के कपासन रोड पर चंदेरिया थाना क्षेत्र में रविवार को चित्तौड़गढ़ की ओर आ रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीयों की मदद से कार में सवार लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला गया. इसके बाद देखते ही देखते कार में आग लग गई और कार धू-धूकर जल उठी. घटना के दौरान कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय ले जाया गया. बताया गया कि हादसे में एक महिला और दो पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हैं.

हादसे के चश्मदीदों ने बताया कि उदयपुर रोड की ओर से कार तेज गति से चित्तौड़गढ़ की ओर जा रही थी. इस बीच नारेला गांव के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह से कार का शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. बताया गया कि दुर्घटना के दौरान कार में कुल 8 लोग सवार थे. जिनमें 3 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल रही.

इसे भी पढ़ें - Road Accident in Alwar : शादी समारोह में आए बालक को पिकअप गाड़ी ने मारी टक्कर, मौत

ग्रामीणों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और एक बच्चे सहित तीन लोगों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया. कार सवार दिनेश पुत्र सोहनलाल प्रजापत और अणछी पत्नी कमलेश प्रजापत की हालत गंभीर बताई जा रही है. जबकि बच्चे को मामूली चोट आई है. दुर्घटना में घायल दिनेश प्रजापत ने बताया कि वे लोग घूमने के लिए राजसमंद के देवगढ़ से चित्तौड़गढ़ आ रहे थे, तभी अचानक कार अनियंत्रित हो गई और पलट गई, हालांकि, ग्रामीणों ने उन्हें कार से निकाल लिया, लेकिन उसके तुरंत बाद गर्मी के चलते कार में आग लग गई और कार धू-धूकर जल गई.

वहीं, दोपहर बाद रिपोर्ट पर चंदेरिया पुलिस हॉस्पिटल पहुंची. घायलों में इसर मंड देवगढ़ निवासी शांतिलाल प्रजापत, कमलेश प्रजापत, अगछी बाई, दिनेश प्रजापत, लक्ष्मी बाई, सुमन प्रजापत, भाविका पुत्री कमलेश, शिवांश पुत्र कमलेश, लोकेश पुत्र दिनेश और कोमल पुत्र दिनेश शामिल है. रिपोर्ट के साथ ही पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : May 14, 2023, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.