चित्तौड़गढ़. चन्देरिया क्षेत्र में भीलवाड़ा हाईवे रोड पर पिकअप चालक और उसके साथियों से पिस्तौल की नोक पर लूट की वारदात का खुलासा करते हुए चन्देरिया थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि रविवार को मंदसौर से भीलवाड़ा की तरफ जाती हुई पिकअप वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे, जिनको चित्तौडगढ़ भीलवाड़ा हाईवे पर रोलाहेडा पुलिया के पास अज्ञात व्यक्तियों ने रुकवा लिया.
1.11 लाख रुपए लूटे : उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पिस्तौल की नोक पर पिकअप वाहन में बैठे व्यक्तियों से मारपीट की और हाईवे से निचे जंगल में सुनसान जगह ले गए. यहां अज्ञात बदमाशों ने पिकअप चालक गुलाबपुरा निवासी अकबर कुरैशी, साथी खलासी आसीफ अब्बासी और फिरोज अब्बासी से 96 हजार रुपए लूट लिए और 15 हजार रुपए बदमाशों ने मोबाइल से ट्रासफर करवा लिए. इसके बाद बदमाश मारपीट करते हुए मारने की धमकी देकर भाग गए.
इसे भी पढ़ें. यूट्यूब देखकर लूट की वारदात को दिया था अंजाम, दोनों आरोपी गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ सचिन शर्मा और थानाधिकारी चन्देरिया संजय शर्मा पुलिस निरीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई. मुखबीर तंत्र, साइबर सेल की ओर से तकनीकी सहायता से पुलिस ने आरोपी नारेला थाना चन्देरिया निवासी श्रवण सिह चौहान पुत्र बंशी सिंह चौहान और माताजी की पांडोली निवासी मुकेशपुरी उर्फ रामु पुरी पुत्र देवपुरी गोस्वामी को गिरफ्तार किया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. घटना में लिप्त अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.