चित्तौड़गढ़. जिले के आकोला थाना क्षेत्र में शनिवार रात सूने मकानों पर चोरों ने सैंध लगादी. चोरों ने लाखों की नगदी और सोने-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया.
घटना कपासन उपखंड की है. जब रात्रि जागरण में गए दो परिवारों के सूने पड़े मकानों से चोरों ने लाखों रुपए के स्वर्ण आभूषण और नकदी पार कर ली. वहीं एक अन्य मकान में भी चोरी का प्रयास किया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के शोभगमल हिंगड़ अपने परिजनों के साथ सरदार शहर रात्रि जागरण के कार्यक्रम में गए थे. इसी दौरान चोरों ने मकान में घुसकर 24 लाख रुपए के आभूषण, 2 किलो चांदी के सिक्के, चांदी के गहने और एक लाख 27 हजार रुपए की नगदी पार कर ली. वहीं इसी क्षेत्र में रहने वाली लीला देवी खटीक के मकान में घुसकर सोने की चूड़ियां मांद लिया. सोने की अंगूठी जिनका वजन लगभग साढे 5 तोला वह पुत्री के पर्स में रखे 10 हजार रुपए नगद पार कर लिया.
क्षेत्र में निवास करने वाले बंसी लाल के मकान में चोरों ने चोरी का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए. लीला देवी अपने परिवार के साथ शादी में गई थी. दोनों परिवार जब वापस लौटे तो उनको चोरी का पता लगा. वहीं हिंगड़ के परिवार से दो मोटरसाइकिल भी चोरों ने गायब की लेकिन ईंधन खत्म हो जाने के चलते ज्यादा दूरी पर नहीं ले जा पाए जिसके चलते पास ही दोनों मोटरसाइकिल परिजनों को वापस मिल गई. क्षेत्र में पूर्व में हुई चोरियों को लेकर भी पुलिस कोई खुलासा करने में नाकाम रही है. जिसके चलते पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में आक्रोश है,
शोभगमल हिंगड़ के मकान में बने सात अलग-अलग कमरों में चोरों ने पूरी तलाशी ली और सब कुछ समेट कर चलते बने. पीड़ितों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर चोरों की तलाश तेज कर दी है.