ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में चोरों ने रोशनदान से घर में घुस कर लाखों के सोने चांदी के आभूषण चुराए - theft in chittorgarh

चित्तौड़गढ़ के केसर खेड़ी गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने एक मकान में चोरी की और वहां पड़ी पेटी में रखे लगभग 15 तोला सोना और तीन किलो चांदी के आभूषण चुरा ले गए.

चित्तौड़गढ़ में चोरी, theft in chittorgarh, चित्तौड़गढ़ के कपासन में चोरी, Theft in Chittorgarh's Kapasan
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 3:29 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). गांव केसर खेड़ी में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने मकान के एक बंद कमरे का रोशनदान तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर वहां रखी पेटी में रखे लगभग 15 तोला सोना और तीन किलो चांदी के आभूषण चुरा ले गए.

चोरों ने रोशनदान से घर मे घुस कर लाखो के सोने चांदी के आभूषण चुराये

दरअसल, गांव केसरखेड़ी निवासी शंकर पुत्र हजारी जाट के शुक्रवार रात अपने मकान के बरामदे में सो रहा था. अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे. जबकी एक कमरा बंद था जिसमें ताला लगा हुआ था. चोरो ने बंद कमरे के पिछवाड़े से रोशनदान को तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और कमरे के दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया. वहां पर रखी पेटी का ताला तोड़ कर अंदर रखे लगभग 15 तोला सोने और तीन किलो 300 ग्राम चांदी के आभूषण चुरा ले गए.

पढ़ेंः धनतेरस पर यहां की जाती है मिट्टी की पूजा, जानिए वजह...

सुबह शंकर लाल ने जब कमरे का ताला खोला तो दरवाजा अंदर से बंद था. इस पर अंदर झांक कर देखा तब चोरी का पता चला. सुचना पर सीआई योगेश चौहान मोके पर पहुचें और मौका मुआयना किया. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जाँच शुरू की. बता दें कि चोर आभूषण में से नकली आभूषण गांव के बाहर गोशाला के पास फेंक कर चले गए.

कपासन (चित्तौड़गढ़). गांव केसर खेड़ी में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने मकान के एक बंद कमरे का रोशनदान तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर वहां रखी पेटी में रखे लगभग 15 तोला सोना और तीन किलो चांदी के आभूषण चुरा ले गए.

चोरों ने रोशनदान से घर मे घुस कर लाखो के सोने चांदी के आभूषण चुराये

दरअसल, गांव केसरखेड़ी निवासी शंकर पुत्र हजारी जाट के शुक्रवार रात अपने मकान के बरामदे में सो रहा था. अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे. जबकी एक कमरा बंद था जिसमें ताला लगा हुआ था. चोरो ने बंद कमरे के पिछवाड़े से रोशनदान को तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और कमरे के दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया. वहां पर रखी पेटी का ताला तोड़ कर अंदर रखे लगभग 15 तोला सोने और तीन किलो 300 ग्राम चांदी के आभूषण चुरा ले गए.

पढ़ेंः धनतेरस पर यहां की जाती है मिट्टी की पूजा, जानिए वजह...

सुबह शंकर लाल ने जब कमरे का ताला खोला तो दरवाजा अंदर से बंद था. इस पर अंदर झांक कर देखा तब चोरी का पता चला. सुचना पर सीआई योगेश चौहान मोके पर पहुचें और मौका मुआयना किया. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जाँच शुरू की. बता दें कि चोर आभूषण में से नकली आभूषण गांव के बाहर गोशाला के पास फेंक कर चले गए.

Intro:कपासन -गांव केसर खेड़ी में गत रात अज्ञात चोरो  ने मकान में  एक बंद कमरे का रोशनदान तोड़ कर अंदर प्रवेश कर वहां बखारी व पेटी में रखे लगभग 15 तोला सोना एंव तीन किलो चांदी के आभूषण चुरा ले गए। Body:कपासन -गांव केसर खेड़ी में गत रात अज्ञात चोरो  ने मकान में  एक बंद कमरे का रोशनदान तोड़ कर अंदर प्रवेश कर वहां बखारी व पेटी में रखे लगभग 15 तोला सोना एंव तीन किलो चांदी के आभूषण चुरा ले गए। 
 गांव केसरखेड़ी निवासी शंकर पुत्र हजारी जाट के गत रात अपने मकान के बरामदे में सो रहा था। अन्य सदस्य दूसरे  कमरे में सो रहे थे। जबकी एक कमरा बंद तथा जिसके  ताला लगाया हुआ था। चोरो ने  बंद  कमरे के पिछवाड़े से रोशनदान को तोड़ कर अंदर प्रवेश किया एंव कमरे के दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया।  वहां बखारी एंव  बखारी पर रखी पेटी का  ताला तोड़ कर अंदर उनमे रखे लगभग 15 तोला सोने एंव तीन किलो 300 ग्राम चांदी के आभूषण चुरा लेगए। सुबह शंकर लाल ने जब उक्त कमरे का ताला खोला तो दरवाजा अंदर से बंद था इस पर अंदर झांक कर देखा तब चोरी का पता चला। सुचना पर सीआई योगेश चौहान मय जाप्ता मोके पर पहुचें एंव मौका मुआयना किया। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जाँच शुरू की। बताया गया की चोर आभूषण  में से नकली आभूषण गांव के बाहर गोशाला के पास डाल गए।Conclusion:बाइट - गृह स्वामी- शंकर लाल जाट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.