चित्तौड़गढ़. जिले में निंबाहेड़ा-मंगलवाड़ स्टेट हाईवे पर हुए सड़क हादसे में 14 लोग घायल हो गए. घायलों में से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सभी को उदयपुर ले जाया जा रहा है.
क्रूजर में सवार लोग मध्यप्रदेश के कुकड़ेश्वर से नाकोड़ाजी दर्शन के लिए जा रहे थे. जानकारी में सामने आया कि क्रूजर किराए पर कर के एमपी के कुकड़ेश्वर से कुछ युवक नाकोड़ाजी दर्शन करने के लिए जा रहे थे. इनके साथ में इनका परिवार भी था. मार्ग में निंबाहेड़ा-मंगलवाड़ मेगा हाईवे पर नपावली के बावड़ी के पास मंगलवार शाम उदयपुर की ओर से आते ट्रेलर एवं निंबाहेड़ा की तरफ से आती क्रूजर जीप की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई.
हादसे की सूचना के बाद सादुलखेड़ा, नपावली के लोगों ने क्रूजर में फसे लोगों को बाहर निकाल कर निकुम्भ चिकित्सालय में भेजा. दुर्घटना के बाद निकुंभ थाना प्रभारी विनोद मेनारिया पुलिस थाने की गाड़ी में गंभीर घायलों को निकुम्भ चिकित्सालय में भिजवाया. शेष बचे घायलों एवं परिवार के सदस्यों को एक निजी वाहन से चिकित्सालय भेजा. पुलिस ने मौके पर पहुंचे जीप को हटा कर यातायात सुचारू करवाया.
हादसे में पीयूष पुत्र कैलाश जोदावत, विक्रम पुत्र तेज प्रताप सोनी, मनीष पुत्र जिनेंद्र मारू, मयूरी पत्नी पीयूष जैन, सोनाली पत्नी मनीष मारू, पूजा सोनी पत्नी विक्रम सोनी, ऋषभ पुत्र नरेंद्र कुमार छाजेड़, उर्वशी पत्नी ऋषभ छाजेड़ तथा क्रूजर चालक सूरज के अलावा इनके पांच छोटे बच्चे घायल हुए हैं.
चालक सूरज और पीयूष गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया है. हादसे की सूचना पर इनके रिश्तेदार भी निकुम्भ पहुंचे हैं. इनके आग्रह पर सभी घायलों को उदयपुर ले कर जा रहे हैं. बच्चों को मामूली चोटें आई हैं. हादसे की सूचना पर बड़ीसादड़ी डिप्टी आशीष कुमार, भदेसर डिप्टी अदिति चौधरी भी मौके और चिकित्सालय पहुंचे और हताहत होने वालों के बारे में जानकारी ली.