चित्तौड़गढ़. पंचायती राज चुनाव में सहकारिता मंत्री और निंबाहेड़ा विधायक उदयलाल आंजना की प्रतिष्ठा दांव पर है. आंजना के भाई जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. बता दें कि आंजना के भाई मनोहर लाल चित्तौड़गढ़ जिला परिषद के वार्ड 18 और निंबाहेड़ा पंचायत समिति के वार्ड 15 से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिला परिषद वार्ड में स्थितियां उनके विपरीत होती दिख रही है.
इन दोनों ही वार्डों में दोनों ही भाई जनता के बीच प्रचार के लिए बहुत कम जा पाए क्योंकि सहकारिता मंत्री आंजना के बाद उनके भाई भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए. इसके चलते लंबे समय तक चुनाव प्रचार कार्यकर्ताओं के भरोसे ही चला. हालांकि, पिछले तीन-चार दिनों से आंजना बंधु फिर से प्रचार पर निकल पड़े हैं लेकिन अब स्थितियां उनके हाथ से फिसलती दिखाई दे रही है.
पढ़ें- खुद की पहचान बनाने के लिए पंचायती राज चुनाव में महिलाएं आजमा रहीं भाग्य
भारतीय जनता पार्टी ने इस वार्ड से पार्टी के दमदार नेता भूपेंद्र सिंह बडोली को चुनावी मैदान में उतारा है. भाजपा के लिए सबसे सकारात्मक पहलू यह है कि भूपेंद्र सिंह खुद इसी वार्ड से हैं और लोगों के बीच उनका अच्छा प्रभाव है, जबकि मनोहर लाल पड़ोसी प्रतापगढ़ जिले की छोटी सादड़ी पंचायत समिति क्षेत्र से आते हैं. सहकारिता मंत्री के दबदबे के कारण उन्हें वार्ड से जीत की उम्मीद थी जो कि धीरे-धीरे खत्म होती दिखाई दे रही है.
जानकारी के अनुसार पिछले 3 दिनों से आंजना बंधुओं ने जिला परिषद की बजाय पंचायत समिति वार्ड पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. कहा जा रहा है कि कांग्रेस का जिला परिषद में जीतना मुश्किल है और मनोहर आंजना को जिला प्रमुख बनाए जाने की उम्मीद से ही जिला परिषद वार्ड में उतारा गया था. वहीं, अब सहकारिता मंत्री की नजर पंचायत समिति पर टिक गई है. बता दें कि मनोहर लाल छोटी सादड़ी में भी प्रधान का पद संभाल चुके हैं.