ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ जेल में दो घण्टे चला तलाशी अभियान, नहीं मिली कोई आपत्तिजनक वस्तु - Deputy Superintendent of Police Manish Sharma

चित्तौड़गढ़ जेल का बुधवार को चित्तौड़गढ़ उपखंड अधिकारी श्याम सुंदर विश्नोई और पुलिस उप अधीक्षक मनीष शर्मा ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जेल में किसी भी तरह की कोई आपत्ति जनक वस्तु नहीं मिली. साथ ही निरिक्षण के समय अधिकारियों ने कैदियों से भी बातचीत की.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें, Surprise inspection of district jail
चित्तौड़गढ़ जेल का उपखंड अधिकारी और पुलिस उप अधीक्षक ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 3:31 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में बुधवार को प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रुप से जिला जेल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों और बंदियों में हड़कंप मच गया. बता दें कि ये निरीक्षण लगभग दो घण्टे तक चला. इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. साथ ही उपखंड अधिकारी ने साफ सफाई के भी निर्देश दिए हैं.

चित्तौड़गढ़ जेल का उपखंड अधिकारी और पुलिस उप अधीक्षक ने किया निरीक्षण

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ उपखंड अधिकारी श्याम सुंदर विश्नोई और पुलिस उप अधीक्षक मनीष शर्मा ने संयुक्त रूप से बुधवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कोतवाली जाब्ता भी मौजूद रहा. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अस्पताल, कैदियों के बैरक, भोजनालय और कोरोना प्रोटोकाल के सम्बन्ध में जायजा लिया. जेल में किसी भी तरह की आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली. तलाशी काफी देर तक चली, जिसमें जांच के उपकरण भी मंगवाए गए. उपकरण की सहायता से जांच की गई.

पढ़ें- 13 हजार 220 वैक्सीन की डोज पहुंची चित्तौड़गढ़, जिले के 4 केंद्रों पर 16 जनवरी से होने हैं वैक्सिनेशन

अधिकारियों के इस तरह बिना सूचना के आने से जेल में हड़कम्प मच गया था. हालांकि अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे जेल प्रशासन की मुश्किल बढ़ जाती. अधिकारियों ने इस दौरान साफ सफाई का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बंदियों से भी बात की. गौरतलब है कि जेल मुख्यालय की ओर से पहले से ही जिलों में ऑपरेशन फ्लश आउट चलाया गया है. इसके अंतर्गत जेलों की नियमित जांच कर रिपोर्ट जेल मुख्यालय भेजी जाती है.

चित्तौड़गढ़. जिले में बुधवार को प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रुप से जिला जेल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों और बंदियों में हड़कंप मच गया. बता दें कि ये निरीक्षण लगभग दो घण्टे तक चला. इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. साथ ही उपखंड अधिकारी ने साफ सफाई के भी निर्देश दिए हैं.

चित्तौड़गढ़ जेल का उपखंड अधिकारी और पुलिस उप अधीक्षक ने किया निरीक्षण

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ उपखंड अधिकारी श्याम सुंदर विश्नोई और पुलिस उप अधीक्षक मनीष शर्मा ने संयुक्त रूप से बुधवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कोतवाली जाब्ता भी मौजूद रहा. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अस्पताल, कैदियों के बैरक, भोजनालय और कोरोना प्रोटोकाल के सम्बन्ध में जायजा लिया. जेल में किसी भी तरह की आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली. तलाशी काफी देर तक चली, जिसमें जांच के उपकरण भी मंगवाए गए. उपकरण की सहायता से जांच की गई.

पढ़ें- 13 हजार 220 वैक्सीन की डोज पहुंची चित्तौड़गढ़, जिले के 4 केंद्रों पर 16 जनवरी से होने हैं वैक्सिनेशन

अधिकारियों के इस तरह बिना सूचना के आने से जेल में हड़कम्प मच गया था. हालांकि अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे जेल प्रशासन की मुश्किल बढ़ जाती. अधिकारियों ने इस दौरान साफ सफाई का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बंदियों से भी बात की. गौरतलब है कि जेल मुख्यालय की ओर से पहले से ही जिलों में ऑपरेशन फ्लश आउट चलाया गया है. इसके अंतर्गत जेलों की नियमित जांच कर रिपोर्ट जेल मुख्यालय भेजी जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.