चित्तौड़गढ़. जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. भीलवाड़ा नेशनल हाईवे (Accident on Bhilwara National Highway) पर देर शाम ट्रेलर की चपेट में आने से करीब दो दर्जन भेड़ों की मौत हो गई, जबकि 1 दर्जन से अधिक जख्मी हो गई. वहीं, सूचना मिलने चंदेरिया और गंगरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद दुर्घटना स्थल से मृत भेड़ों को हटवा कर रास्ते को साफ करवाया.
दुर्घटना के बाद चालक ट्रेलर लेकर भाग निकला: गंगरार थाना प्रभारी शिवलाल मीणा के अनुसार, इन दिनों मारवाड़ के चरवाहे जिले के कई क्षेत्रों में भेड़ चराने के लिए चारों तरफ जा रहे है. उन्होंने बताया कि शाम को करीब 150 भेड़ों का एक झुंड चित्तौड़ भीलवाड़ा हाइवें मार्ग पर नरपत की खेड़ी गांव के समीप गुजर रहा था, इस दौरान चरवाहे भेड़ों को एक ओर से दूसरी तरफ ले जा रहे थे. तभी चित्तौड़ से भीलवाड़ा की तरफ जा रहे एक ट्रेलर ने भेड़ों को चपेट में ले लिया.
ये भी पढ़ें: 6 साल के प्रिंस ने खेल-खेल में निगला सीसी का ढक्कन, सांस रुकने से बुझ गया घर का चिराग
ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज: सूचना पर चंदेरिया और गंगरार पुलिस ने मौके पर पहुंच मृत भेड़ों को (Accident on Bhilwara National Highway) हटवाया. साथ ही घायल भेड़ों को पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया. इधर, मौके से ट्रेलर चालक फरार हो गया, जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.