चित्तौड़गढ़. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयन्ती वर्ष और कस्तुरबा गांधी जयन्ती पर रविवार को गांधी दर्शन एवं महिला विषय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल गोष्टी आयोजित की गई. विडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक दिवसीय राज्य स्तरीय वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन पंचायत समिति भूपालसागर में किया गया.
इसमें आजादी के आंदोलन में महात्मा गांधी के साथ-साथ कस्तूरबा गांधी के योगदान पर चर्चा की गई. वक्ताओं ने गांधी के विचारों को इस युग में भी प्रासंगिक बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत बताई. इस गोष्ठी में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति भुपालसागर के ब्लाक संयोजक एवं गैर सरकारी सदस्य दिलीप कुमार जैन सहित विभिन्न लोगों ने भाग लिया.
बदमाशों ने कार सवार से लूटी 23 हजार रुपए की नगदी
जिले के निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में युवती के साथ आए तीन बदमाशों ने एक कार सवार को रोक कर उससे करीब 23 हजार रुपए की नकदी लूट ली. इस घटना को लेकर निम्बाहेड़ा सदर थाने में रिपोर्ट दी गई है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. इस संबंध में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं, जिसके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. जानकारी में सामने आया है कि जिले के मंगलवाड़ निवासी उदयलाल पुत्र नारायण अहीर शनिवार दोपहर चित्तौड़गढ़ जाने के लिए निम्बाहेड़ा की और आ रहा था. इस दौरान उसके साथ एक युवती भी थी.